Bijnor News: बिजनौर में लूट कांड का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार।
लूटकांड (Robbery case ) में शामिल तीन बदमाशों के नाम सामने आए थे, जिनमें से एक आरोपी रोहित को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार ...

रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
Bijnor News: बिजनौर में पुलिस ने लूट की घटना में शामिल एक कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर करीब ढाई दर्जन संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को उसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस भी मिले है।
बिजनौर जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। थाना नगीना देहात क्षेत्र में 9 फरवरी को एक दंपति के साथ हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस लूटकांड में शामिल तीन बदमाशों के नाम सामने आए थे, जिनमें से एक आरोपी रोहित को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी मनोज उर्फ नेवला, जो थाना मंडावर का हिस्ट्रीशीटर है, किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मंडावर की ओर आ रहा है। सूचना पर थाना मंडावर पुलिस ने मोहड़िया पुलिया पर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Also Read- Hardoi News: महिला का खोया बैग पुलिस ने वापस कराया, ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर 6 वाहन सीज
आरोपी की पहचान मनोज उर्फ नेवला के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ जनपद बिजनौर के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में करीब ढाई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह पहले जेल में था, लेकिन उसने फर्जी जमानती लगाकर नजीबाबाद कोर्ट से जमानत हासिल की और बाहर आते ही 9 फरवरी को अपने साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। अब पुलिस ने उसके खिलाफ फर्जी जमानत के मामले में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में गभीरता से जांच कर रही है।
#बिजनौर में पुलिस ने लूट की घटना में शामिल एक कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर करीब ढाई दर्जन संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को उसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस भी मिले है... @bijnorpolice pic.twitter.com/Sa4DeTpYqq — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) February 22, 2025
What's Your Reaction?






