बिजनौर न्यूज़: आधार कार्ड बनाने व संशोधन के नाम पर मुख्य डाकघर में हो रही अवैध वसूली।
- आधार कार्ड बनाने व संशोधन के नाम पर मुख्य डाकघर में हो रही अवैध वसूली, लंबी लंबी लाइन लगने के बाद भी नहीं बन रहे आधार कार्ड।
मामला बिजनौर के धामपुर का है। जहां मुख्य डाकघर में आधार कार्ड बनवाने व संसोधन के नाम पर ग्राहकों से मोटे पैसे वसूलना डाक विभाग के कर्मचारियों के लिए कामधेनु गाय बन गई है। लोगों का आरोप है पोस्ट ऑफिस में जो आधार कार्ड बनाने व संशोधित करने का कार्य कर रहे है। वह 200 रुपये फीस ले रहे है। सुबह से ही लम्बी लम्बी लाइन लग जाती है।
इसे भी पढ़ें:- कानपुर न्यूज़: मोहर्रम-जुलूस के दौरान लगे 'सिर तन से जुदा' के नारे, पुलिस एक्शन मोड़ में।
लेकिन टोकन के नाम पर 40-50 टोकन ही बांटे जाते हैं। ताकि इन टोकन से बनाए जाने वाले आधार कार्ड के बाद अवैध वसूली की जा सके। इस अव्यवस्था के चलते लोग बहुत परेशान है, क्योंकि भरी दुपहरी में भी लाइन लगाकर खड़े रहना पड़ रहा है। लोगों ने डीएम अंकित अग्रवाल से इस अव्यवस्था को दुरुस्त कराए जाने तथा अवैध वसूली पर अंकुश लगाए जाने की मांग की।
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?