मध्यप्रदेश न्यूज़: मुन्ना भाई एमबीबीएस की तर्ज पर- मुलताई के सरकारी कॉलेज में पकड़ा गया नकली मुन्ना भाई।
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
- फिल्मी स्टाइल में मुन्ना भाई एमबीबीएस की तर्ज पर मुलताई के सरकारी कॉलेज में पकड़ाया नकली मुन्ना भाई,पहले दे चुका है 4 पेपर ,कॉलेज प्रबंधन को भी पता थी ये बात,उठ रहे कई सवाल
बड़ी खबर मध्यप्रदेश के बैतूल के मुलताई से जहां ताप्ती स्नाकोत्तर शासकीय महाविद्यालय में भोज विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बी ए थर्ड ईयर एग्जाम के पांचवे पेपर में कॉलेज प्रशासन द्वारा नकल रोकने की जा रही जांच के दौरान शक के आधार पर चेतन अमरुते नामक फर्जी छात्र मुन्ना भाई को पकड़ा गया।
बताया जा रहा है कि यह मुन्ना भाई ऋतिक सिंह ठाकुर निवासी मासोद की जगह एग्जाम देते पकडा गया,आरोपी मुन्ना भाई ने ही पिछले चार पेपर भी ऋतिक ठाकुर बनकर दिया था।
चेतन अमरुते ( नकली मुन्ना भाई)
मामले में कॉलेज प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई,पुलिस ने कॉलेज से आरोपी को अपने साथ थाने ले गई। पूरे मामले में पकड़े गए आरोपी का कहना है कि पिछले चार पेपर भी उसी ने दिया था, जो कॉलेज प्रशासन को मालूम था। पकड़े गए आरोपी मुन्ना भाई द्वारा बताया गया कि वो अपने दोस्त की जगह पेपर दे रहा था,इस बारे में कॉलेज स्टॉप को पहले से ही पता था।
इसे भी पढ़ें:- आगरा न्यूज़: सीनियर पोस्ट मास्टर और पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते सीबीआई ने पकड़ा, जांच जारी।
इस पूरे मामले में कॉलेज प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं, कैसे ऋतिक सिंह ठाकुर की जगह चेतन अमरुते एग्जाम दे रहा था?ये एक शोध का विषय बन गया है।
What's Your Reaction?