Baitul News: नकली सोने की गिन्नी बेचकर देशभर में करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

5 अप्रैल को बीजादेही थानाक्षेत्र के ग्राम झिरियाडोह के जंगल में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्रामीणों को नकली सोने की गिन्नियां असली बताकर भारी कीमत पर बेचे जाने की सूचना मुखबिर के माध्यम ...

Apr 7, 2025 - 00:16
 0  17
Baitul News: नकली सोने की गिन्नी बेचकर देशभर में करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

नकली सोने की गिन्नी को असली बताकर करते थे ठगी, अब तक दूसरे राज्यो में कई लोगों को बना चुके है शिकार

Report: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश

By INA News Baitul.

बैतूल: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है बीजादेही पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली सोने की गिन्नी बेचकर देशभर में करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय संगठित ठग गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। अब तक देश के विभिन्न राज्यों में लोगों को निशाना बनाकर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। इस कार्रवाई में गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं।दिनांक 05 अप्रैल को बीजादेही थानाक्षेत्र के ग्राम झिरियाडोह के जंगल में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्रामीणों को नकली सोने की गिन्नियां असली बताकर भारी कीमत पर बेचे जाने की सूचना मुखबिर के माध्यम से प्राप्त हुई। उक्त सूचना के आधार पर थाना बीजादेही में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(2), 338, 336(3), 3(5) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

गिरफ्तारी एवं बरामद सामग्री:

सूचना संकलन, तकनीकी विश्लेषण एवं निगरानी के आधार पर थाना बीजादेही पुलिस द्वारा दिनांक 06 अप्रैल 2025 को निम्न दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:
1. रुप सिंह पिता गेंद लाल कलमे उम्र: 40 वर्ष, निवासी: ग्राम झिरनापुरा, थाना सिवनी मालवा, जिला नर्मदापुरम 
2. अजीत पारधी पिता लेहसुनचंद पारधी उम्र: 40 वर्ष, निवासी: सिवनी मालवा, जिला नर्मदापुरम 

गिरफ्तारी के समय आरोपियों के कब्जे से नकली सोने की 240 गिन्नियां, नकली सोने के आभूषण 02 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। 

 पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा: 
• प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित ठग गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, जो मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में भोले-भाले, ग्रामीण व नागरिकों को ठगने का कार्य करते हैं।
• यह गिरोह सुनियोजित रणनीति के तहत बस स्टैंड, मंदिर परिसर, ट्रेन यात्रा आदि स्थानों पर संपर्क बनाते हैं और यह दावा करते हैं कि उनके खेत में या रास्ते में उन्हें सोने की गिन्नियां मिली हैं, जिन्हें वे पुलिस तथा शासन की नजर से चोरी-छिपे बाजार मूल्य से आधे दाम में बेचना चाहते हैं। • भरोसा दिलाने के लिए शुरुआत में एक असली सोने की गिन्नी देकर उसे जांच कराने के लिए प्रेरित किया जाता है। पीड़ित द्वारा गिन्नी असली पाए जाने पर सौदा तय किया जाता है और बाद में उन्हें नकली गिन्नियां सौंप दी जाती हैं।
• यह लोग सौदे के लिए बैतूल-हरदा-नर्मदापुरम जिला के सीमावर्ती जंगलों, निर्जन स्थलों पर बुलाते हैं जहाँ मोबाइल नेटवर्क अथवा अन्य संचार सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती।
• कई पीड़ित बदनामी और भय के कारण सामने नहीं आते हैं और मामला पुलिस तक नहीं पहुंचता।

अन्य सदस्यों की तलाश जारी: 
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

बाइट - कमला जोशी ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow