Kanpur News: रामनवमी शोभायात्रा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस बल ने स्थिति को संभाला

मेस्टन रोड के मिश्री बाजार के पास से निकल रही इस शोभा यात्रा के दौरान ही कुछ अराजक तत्वों ने उपद्रव करने का प्रयास किया परंतु शोभायात्रा के साथ चल रहे पुलिस के जवानों तथा पीएसी के जवानों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल...

Apr 7, 2025 - 00:23
 0  28
Kanpur News: रामनवमी शोभायात्रा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस बल ने स्थिति को संभाला

By INA News Kanpur.

कानपुर: रामनवमी के अवसर पर शहर के अराजक तत्वों ने जहां शहर के माहौल को बिगड़ने की कोशिश की। वहीं पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के अफसर ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए मौके पर स्थिति को संभाला और सभी को शांत करने के साथ ही शोभायात्रा को सुरक्षित निकाला। सभी को भाई चारे के संदेश दिया। शहर के सबसे संवेदनशील क्षेत्र वेस्टर्न रोड से शाम को रामनवमी के अवसर पर श्री राम जी की शोभायात्रा निकल रही थी।मेस्टन रोड के मिश्री बाजार के पास से निकल रही इस शोभा यात्रा के दौरान ही कुछ अराजक तत्वों ने उपद्रव करने का प्रयास किया परंतु शोभायात्रा के साथ चल रहे पुलिस के जवानों तथा पीएसी के जवानों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल ही अराजक तत्वों को मौके से खदेड़ा तथा शोभायात्रा में शामिल सभी प्रबुद्ध जनों को समझा बूझकर शोभायात्रा शुरू कराई।इस दौरान शोभायात्रा में शामिल भक्तों व आम जनता के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि अराजक तत्वों द्वारा पथराव करने की भी कोशिश की गई थी परंतु पुलिस ने मौके पर ही मामले को संभाल लिया अब फिलहाल स्थिति ठीक है और शोभा यात्रा अपने निर्धारित मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हो चुकी है।उधर डीसीपी वेस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि भगदड़ या पथराव की कोई घटना नहीं हुई है। यह मात्र अफवाह है। हम लोग सभी मामलों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। और अगर कोई फोटो या वीडियो इस तरह का आता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow