Maharashtra News: शादी समारोह में भोजन करना लोगों को पड़ा महंगा, 50 से ज्यादा लोग हुए बीमार।
गोंदिया जिले गोरेगांव तहसील से एक के मामला सामने आया। जहां शादी समारोह के दौरान लोग खाना खाने के लिए पहुंचे लेकिन अचानक से उनकी तबीयत...

महाराष्ट्र में एक शादी समारोह में कुछ लोगों को भोजन करना महंगा पड़ गया। यहां एक के बाद एक 50 से ज्यादा लोग बीमार होने लगे और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- शादी में खाना खाने के बाद लोग हुए बीमार
गोंदिया जिले गोरेगांव तहसील से एक के मामला सामने आया। जहां शादी समारोह के दौरान लोग खाना खाने के लिए पहुंचे लेकिन अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई और 50 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में पहुंचाना पड़ा। मामले को लेकर बताया गया कि गांव में एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें कई लोगों को शादी में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया था। लोग शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे और लोगों ने जैसे ही शादी में बनाए गए भोजन को खाया वैसे ही एक के बाद एक 50 लोग बीमार होने लगे। बाकी के लोगों ने लोगों को बीमार होता देखा तो खाना छोड़ दिया और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया।
Also Read- Deoband News: दारुल उलूम ने एक बार फिर से संस्था में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया
- अस्पताल के डॉक्टर ने मामले को लेकर दी जानकारी
खाना खाने के बाद लोगों की जैसे ही तबीयत बिगड़ी वैसे ही उन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। इस मामले में चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी. के. पटले ने बताया कि शनिवार को कुछ लोग एक शादी समारोह के कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां भोजन खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। जब उन्हें अस्पताल में लाया गया पता चला कि लोग फूड प्वाइजन का शिकार हुए हैं। जिसमें कुछ लोगों को पेट में दर्द हो रहा था तो कुछ को उल्टी दस्त हो रहे थे। वही इस मामले में जांच की जा रही है कि आखिरकार खाना खाने के बाद लोगों की तबीयत कैसे खराब हो गई। बताते चलें कि अक्सर देखा जाता रहा है कि लोग खाना बनवाते हैं और उसे बनाने वाले स्वच्छता का विशेष ध्यान नहीं रखते। इसका नुकसान उस खाने को खाने वाले लोगों को उठाना पड़ता है। ये मामला भी कुछ इसी तरीके का सामने आया है।
What's Your Reaction?






