बिजनौर न्यूज़: बाढ़ संभावित क्षेत्रों का डीएम अंकित अग्रवाल ने किया निरीक्षण।

मामला बिजनौर के शेरकोट का है। जहां पहुंचे जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान शेरकोट खो बैराज से पहले दो जगह तटबंध का कटान पाए जाने पर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता, सिंचाई खण्ड, मुरादाबाद को निर्देश दिए कि तत्काल दोनों जगहों पर हो रहे कटान को रोकने के लिए आवश्यक एवं समुचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
ताकि कटान को जल्द से जल्द रोका जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि तटबंधों की सतत निगरानी की भी व्यवस्था कराएं और कटान का मामला प्रकाश में आने पर तत्काल मरम्मत आदि का कार्य प्रारम्भ कराएं ताकि कटान बढ़ने से पहले ही उसे रोका जा सके।
जिलाधिकारी ने इस अवसर ग्राम नन्दगांव में निर्माण किए जा रहे तटबंध का भी निरीक्षण करते हुए अधिशासी अभियंता, सिंचाई खण्ड, धामपुर को निर्देश दिए तटबंध के निर्माण का कार्य पूर्ण गुणवत्ता और समयबद्वता के साथ पूरा करें ताकि आसपास के क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके। इसके बाद शेरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव में गौशाला का भी निरीक्षण किया।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?






