बलिया न्यूज़: तत्कालीन थानाध्यक्ष के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट, मारपीट के मामले में अनुपस्थित होने के कारण सी जे एम कोर्ट ने की कारवाई।

रिपोर्ट- त्रिभुवन यादव /आसिफ ज़ैदी
बलिया। लगभग अट्ठारह साल पुराना मारपीट करने के एक मामले में सुनवाई करते हुए सी जे एम शांभवी यादव की अदालत ने तत्कालीन थानाध्यक्ष के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी की है। और नियत तिथि पर तत्कालीन थानाध्यक्ष नगरा धनंजय पांडे के विरुद्ध जारी वारंट का तामिला सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस अधीक्षक को न्यायालय द्वारा आदेशित किया गया है।
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ न्यूज़: मुख्यमंत्री ने तीन दिवसीय उ0प्र0 आम महोत्सव-2024 का शुभारम्भ किया।
अदालती सूत्रों के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के बागडौरा सरयाँ निवासी जवाहर प्रसाद ने पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर सी जे एम के कोर्ट में शिकायत दर्ज कराया था कि 15जून 2006 को दरोगा उसके घर पर रात्रि करीब 8:00बजे पहुंच गए और हमारे विपक्षी से मिलकर मुझे काफी मार पिटाई किए। और लाकर थाने में बंद कर दिए। जिस पर शिकायत कर्ता ने सी जे एम के कोर्ट में आवेदन दिया। जिसमे कोर्ट ने दरोगा जी को भादवि की धारा- 323 ,504 ,506 के तहत तलब कर लिया। उसी मामले में उपस्थित नहीं होने पर न्यायालय ने दरोगा के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
What's Your Reaction?






