पलवल न्यूज़: होडल पुलिस ने हाथ और उँगलियाँ काटने वाला आरोपी पकड़ा। 

Jul 13, 2024 - 12:00
 0  70
पलवल न्यूज़: होडल पुलिस ने हाथ और उँगलियाँ काटने वाला आरोपी पकड़ा। 
होडल पुलिस ने हाथ और उँगलियाँ काटने वाला आरोपी पकड़ा। 

पलवल। होडल के हाथ की उँगलियाँ काटेजाने वाले मामले में पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन आईपीएस के  निर्देशन में होडल थाना में दर्ज युवक के अपहरण कर अंगुली काटने के मामले में फरार चल रहे आरोपी साहिल निवासी गन्नीकी जिला पलवल को काबू करने में सफलता हासिल की है। होडल थाना  पुलिस ने पकडे गए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अदालत में पेस कर रिमांड पर लिया है ताकि रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ कर मामले अन्य आरोपियों के बारे में पता चल सके ! इतना ही नहीं पकडे गए  आरोपी का पुलिस द्वारा आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।

पुलिस जाँच अधिकारी ए एस आई संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन के आदेश पर अपराध करने वाले आरोपियों के खिलाफ धड़पकड़ अभियान के तहत होडल में कटे गए हाथ और उँगलियों के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है !

इसे भी पढ़ें:-  तीसरे टी20 में होगा संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की वापसी, जानिए कौन होगा बाहर।

उन्होंने बताया की इस  मामले में होडल निवासी रुपेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 जुलाई को वह भूपेंद्र, रोहित, मनीष के साथ बुलंदशहर के गांव शहदपुरा में दोस्त नितिन के घर पर बैठे हुए थे। उसी समय अचानक 12 से अधिक युवक 4-5 गाड़ियों में सवार होकर अवैध हथियार, लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी लेकर आए व फायरिंग शुरू कर दी तथा उसका अपहरण कर उसके हाथ के पंजे व अंगुली काटकर उसे जान से मारने की धमकी देकर नजदीक हसनपुर चौक होडल में फेंक कर फरार हो गए। इस सम्बन्ध में घायल रूपेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियारों के बल पर अपहरण करने, अंग भंग करने, धमकी देने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला  दर्ज कर जाँच शुरू की।

पुलिस जाँच अधिकारी एएसआई संजय कुमार ने बताया की पुलिस अधीक्षक के  नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने वारदात में शामिल आरोपी साहिल  को गिरफ्तार कर लिया है जिसे आज पेश अदालत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वारदात में शामिल फरार अन्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वहीं घायल रूपेश के खिलाफ पहले ही केस दर्ज होने के कारण उसकी सुरक्षा बढ़ा दी है जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।


पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।