Hardoi News: महिला का खोया बैग पुलिस ने वापस कराया, ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर 6 वाहन सीज
यातायात पुलिस द्वारा उक्त अभियान के दृष्टिगत जगह-जगह अभियान चलाकर 2798 ई- रिक्शा पर स्पीड लिमिट स्टीकर लगाये गये साथ ही बिना फिटनेश / बीमा / ड्राइविंग लाइसेंस, मो...
By INA News Hardoi.
शुक्रवार को गुड्डी पत्नी कल्लू निवासी ग्राम फत्तेपुर खालसा गंज मुरादाबाद थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव द्वारा थाना सांडी पर प्रार्थना पत्र दिया कि गुड्डी ग्राम ककरा से उन्नाव जा रही थी तभी साण्डी तिराहे पर में टेम्पो से उतर गयी तथा उनका बैग टेम्पो में ही छूट गया। जिसमें गुड्डी के रुपये व आभूषण थे। सूचना पर उ0नि0 ऋषिदेव तिवारी, का0 विनोद कुमार व म0का0 वित्तम पाठक द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टेम्पो न० UP 30 T 2914 को सवारी ले जाते हुये लमकन पुल के पास रोका गया तो गुड्डी का बैग टेम्पो में रखा मिला तथा बैग की पहचान कराई गयी व बैग को खोलकर दिखाया गया तो गुड्डी का सारा सामान रुपये व आभूषण बैग में सुरक्षित मिला। थाना सांडी पुलिस द्वारा नियामनुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण कर बैग को मय सामान के गुड्डी को सुपुर्द किया गया।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में जनपद हरदोई के शहरी क्षेत्र में यातायात पुलिस द्वारा ई-रिक्शा पर स्पीड लिमिट से सम्बन्धित स्टीकर लगाकर ई-रिक्शा चालकों को जागरूक किया गया, तथा शहरी क्षेत्र में बिना फिटनेश / बीमा / ड्राइविंग लाइसेंस, मोडिफाइड साइलेंसर एवं नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा।
यातायात पुलिस द्वारा उक्त अभियान के दृष्टिगत जगह-जगह अभियान चलाकर 2798 ई- रिक्शा पर स्पीड लिमिट स्टीकर लगाये गये साथ ही बिना फिटनेश / बीमा / ड्राइविंग लाइसेंस, मोडिफाइड साइलेंसर एवं नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कुल 06 वाहनों को सीज किया गया है एवं ई- रिक्शा चालकों को पम्पलेट वितरित कर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गयी।
प्रवर्तन की कार्यवाही का विवरण:-
1. हेलमेट- 108
2. सीट बेल्ट - 06
3. नो पार्किंग- 19
4. तीन सवारी - 17
5. ड्राइविंग लाइसेंस - 11
6. विधि नियमों का उल्लंघन - 15
7. गलत नंबर प्लेट - 05
8. बिना बीमा के वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही- 07
9. अन्य- 09
What's Your Reaction?









