अमरोहा: सिरफिरे आशिक ने बीच सड़क पर की प्रेमिका का गला घोंटने की कोशिश, राहगीरों ने जान बचाई
कुछ दिन पहले उसने छात्रा को कई बार दूसरे युवकों से बात करते हुए देख लिया था। इसके चलते वह छात्रा से नाराज था। पुलिस के अनुसार गांव निवासी युवती स्कूटी से जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार गांव का युवक आया। आरोप है कि युवक ने युवती से प्रेम का इजहार किया। युवती ने मना...

By INA News Amroha.
अमरोहा में शनिवार शाम एक युवक ने स्कूटी सवार एक छात्रा का गला घोंटकर कथित तौर पर उसकी हत्या करने की कोशिश की। पीड़ित छात्रा ने काफी देर तक बचने की कोशिश की लेकिन आरोपी युवक अपनी टांगों से दबाकर कपड़े से उसका गला घोंटता रहा। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने छात्रा को आरोपी के कब्जे से छुड़ाया। बेहोशी की हालत में परिजनों ने छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला अमरोहा जनपद के सलेमपुर गोसाई का है जहां एक राहुल नाम का युवक का युवती द्वारा प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने पर गांव की युवती को जान से मारने की कोशिश की। पहले युवक ने स्कूटी से जा रही युवती को जमीन पर गिराया फिर आरोपी ने पैरों से उसका गला घोंटने का प्रयास किया। जिस समय युवक युवती का गला घोंट रहा था उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाया और फिर वायरल कर दिया।इसी दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंचे और बमुश्किल छात्रा को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। भीड़ द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती एक मेडिकल कालेज में जीएनएम की छात्रा है। ये खबर है कि उसी गांव का रहने वाला एक युवक बीते चार साल से उससे प्यार करता है।
कुछ दिन पहले उसने छात्रा को कई बार दूसरे युवकों से बात करते हुए देख लिया था। इसके चलते वह छात्रा से नाराज था। पुलिस के अनुसार गांव निवासी युवती स्कूटी से जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार गांव का युवक आया। आरोप है कि युवक ने युवती से प्रेम का इजहार किया। युवती ने मना किया तो उसने युवती को रोककर उसकी स्कूटी जमीन पर गिरा दी और उसके साथ मारपीट करने लगा।आरोपी ने युवती को जमीन पर गिराकर पैरों से उसका गला घोंटने का प्रयास किया। शोर सुनकर दाैड़े ग्रामीणों ने युवती को बचाया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया है।
What's Your Reaction?






