Kasganj: दबंग के खौफ से डरे ग्रामीणों ने लगाए मकान बिकाऊ है के पोस्टर

दबंग व्यक्ति रास्ते को अपनी पुश्तैनी जमीन बताता है और झगड़ा व मारपीट करने पर आमदा हो जाता है। रास्ता बंद होने कि बजह से लोगों को अपने घरो में आने जाने पर काफी समस्या होती है

Oct 4, 2024 - 21:08
 0  70
Kasganj: दबंग के खौफ से डरे ग्रामीणों ने लगाए मकान बिकाऊ है के पोस्टर

एसडीएम बोले ! रास्ता बंद करने का दुस्साहस करने वालों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई।

Kasganj News INA.

जिले के ढोलना कोतवाली इलाके में एक दबंग व्यक्ति की बजह से एक दर्जन परिवार के लोग परेशान है,आरोपित दबंग की बजह से सभी पीड़ित परिवार वालों ने अपने घर पर मकान बिकाऊ है के नोटिस चस्पा कर दिए है, और सभी पीड़ित परिवार दबंग की बजह से अपने अपने घरों से पलायन करने को मजबूर हो गए है, पीड़ित परिवार वालों ने कई बार दबंग व्यक्ति के खिलाफ शिकायत करने के बाबजूद भी पुलिस पर कोई कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। आपको बतादे पूरा मामला कासगंज जिले के  ढोलना कस्बे का है, जहां एक दर्जन मकानों के बाहर यह मकान बिकाऊ कि के पोस्टर चस्पा किए गए है। मकान में रहने वाले लोगों का आरोप है कि वह इन मकानो में वर्षो से रह रहे है और उनके मकानों में आने जाने के लिए आम रास्ता है।

आरोप है कि कस्बे का रहने वाला एक लटूरी सिंह नाम का दबंग व्यक्ति उस रास्ते पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ा करके रास्ता बंद कर देता है और जब लोग इसका विरोध करते है तो दबंग व्यक्ति रास्ते को अपनी पुश्तैनी जमीन बताता है और झगड़ा व मारपीट करने पर आमदा हो जाता है। रास्ता बंद होने कि बजह से लोगों को अपने घरो में आने जाने पर काफी समस्या होती है सभी पीड़ित लोगों का आरोप है कि उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए कई बार थाना ढोलना जाकर पुलिस से शिकायत कि लेकिन पुलिस उनकी कोई मदद नही करती है और ना दबंग व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करती है।

पुलिस द्वारा मिले संरक्षण के चलते आरोपी के हौसले बुलंद हैं , वह जब मन आता है तब रास्ते को बंद कर देता है जिससे एक दर्जन घरो के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही न किए जाने से वे डर के साए में जी रहे हैं और पलायन को मजबूर हैं , जिसके चलते सभी ने अपने अपने घरों के आगे मकान बिकाऊ है के पोस्टर चस्पा कर दिये है। मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, ऐसे कोई भी किसी आम रास्ते को बंद नहीं कर सकता है, इस मामले मे जानकारी की जाएगी और जाँच करा कर आरोपी के खिलाफ  करवाई की जाएगी- उप जिलाधिकारी कासगंज

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow