Bijnor: अर्धनग्न कर युवक को पीटा, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया

Sep 14, 2024 - 22:16
 0  130
Bijnor: अर्धनग्न कर युवक को पीटा, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया

Bijnor News INA.
मामला बिजनौर के धामपुर का है। जहां नगर पालिका परिषद धामपुर के शिवाजी पार्क स्थित पंडित रुद्रदत्त शर्मा पुस्तकालय के अन्दर चार दिन पूर्व एक युवक की अर्द्धनग्न अवस्था में पिटाई के दौरान बनाई गयी वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस-प्रशासन में जबरदस्त हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

जबकि अन्य आरोपी अभी फरार बताये जाते है। सूत्रों की माने तो उक्त मामला पार्क में एक प्रेमी युगल द्वारा रंगरलियां मनाने का है। जिसे पालिका के कर्मचारियों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और इस मामले में कानूनी कार्यवाही करने के बजाए खुद ही कानून अपने हाथ में लेते हुए रंगरलियां मनाने वाले युवक की अर्द्धनग्न अवस्था में पिटाई कर दी।

सर्ववम सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर 

इस मामले में सीओ सर्वम सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और दो आरोपीयोको हिरासत में ले लिया तथा अन्य के खिलाफ कार्रवाई हेतु प्रयास किया जा रहे हैं। उधर उक्त मामला नगर व क्षेत्र में जोरदार चर्चा का विषय बना हुआ है।

रिपोर्ट: दिनेश कुमार प्रजापति, ब्यूरो चीफ-बिजनौर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow