Unnao News: कानून व्यवस्था पर नही होगा समझौता- नवागत कप्तान
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में....
उन्नाव। नवागत कप्तान ने मातहतों की कसी पेच, किसी भी हालत में कानून व्यवस्था पर नही होगा समझौता। किसी भी हालत में किसी ने भी गड़बड़ी की तो उसे कड़ी सजा के लिए तैयार रहना होगा। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी समस्त क्षेत्राधिकारीगण व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान समस्त अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया।
Also Read- Gorakhpur: स्वनिर्मित सॉफ्टवेयर से किसी विवि में पहली बार हुआ छात्र संसद का ऑनलाइन चुनाव
इस मौके पर जनपद में अपऱाध की रोकथाम, अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही तथा सम्पूर्ण जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की प्राथमिकता, महिलाओं एवं बच्चों के साथ घटित होने वाली घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाने तथा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने आदि के संबंध में निर्देशित किया गया।इसके साथ ही समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाथ्यक्ष को जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने, शिकायतों का शीघ्र व विधिक निस्तारण करने, महिला सम्बन्धी अपराधों को गंभीरता से लेने व उचित कार्यवाही करने, वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी करने, विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने, डायल 112 की चेकिंग करने आदि दिशा निर्देश दिये गये।
What's Your Reaction?