हरदोई आईएनए न्यूज़: एस० एस० एन ० जनकल्याण समिति के बैनर तले पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को लंच पैकेट वितरित किये।
हरदोई। एस० एस० एन ० जनकल्याण समिति के बैनर तले नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी और नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर व डा० सी पी कटियार ने रोडवेज बस स्टाप पर पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को लंच पैकेट वितरित किये और संस्थापक अरविन्द सिंह एडवोकेट के प्रयासों से अभ्यर्थियों के ठहरने हेतु रामजानकी मंदिर व शिवशक्ति मिलन गेस्ट हाउस में व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि जिन अभ्यर्थियों को ठहरने के लिए कोई स्थान न हो वो निराश कतई न हों समिति के संस्थापक अरविन्द सिंह एडवोकेट व प्रदेश अध्यक्ष मीना टंडन के अथक प्रयासों से नवीन गल्ला मंडी स्थित रामजानकी मंदिर व सांडी चुंगी स्थित शिवशक्ति मिलन गेस्टहाउस में पूर्ण सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लडके व लडकियों की अलग अलग व्यवस्था की गई है।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई आईएनए न्यूज़: जिलाधिकारी ने की मध्यान्ह भोजन वितरण की समीक्षा।
संरक्षक डा सी पी कटियार ने कहा लंच पैकेट वितरण व ठहरने की निशुल्क व्यवस्था कल 30अगस्त दिन शुक्रवार को भी रहेगी। इस अवसर पर समिति के संस्थापक अरविन्द सिंह एडवोकेट ने कहा कि हरदोई में परीक्षा देने वालो को कोई भी परेशानी नहीं होने दी जायेगी इस मौके पर मौजूद संस्थापक अरविन्द कुमार सिंह एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष मीना टंडन, ऐल्डर कमेटी श्रद्धा मिश्रा, कल्पना दीक्षित, नीलम सिंह , प्रीती मिश्रा, इं. संजीव दीक्षित, कु पूनम सिंह, पिंकी यादव, अमित सिंह ,प्रदीप कुमार ,प्रेम गुप्ता, रश्मि शुक्ला, स्मिता मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?