हरदोई न्यूज़: 'अनंत-राधिका' वेडिंग रिसेप्शन में दिखी हरदोई के 'शशि' की चमक।
हरदोई। मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में चल रहे एशिया के रिचेस्ट उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के वेडिंग रिसेप्शन में हरदोई जिले के शशि शेखर मिश्रा की चमक भी देखने को मिली। हरदोई जिले के कुरसठ इलाके से ताल्लुक रखने वाले शशि शेखर मिश्रा की अंबानी वेडिंग रिसेप्शन में देश के सितारों जैकलीन, करन जौहर, क्रिकेटर्स महेंद्र सिंह धोनी, सूर्य कुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या आदि के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी जा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:- अनंत-राधिका के 'मैरिज रिसेप्शन' में पहुंच रहे VIP गेस्ट, मिला 2 करोड़ का तोहफा।
हरदोई जिले की एक शख्सियत द्वारा देश के इन सुपरस्टार्स के साथ अंबानी-राधिका वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत करना जिले के लिए गौरव का विषय है। सनद रहे कि पूर्व में भी शशि ने कुरसठ इलाके में एक जागरण कराया था, जिसमें भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा आए थे।
अंबानी-राधिका के वेडिंग रिसेप्शन में शशि शेखर मिश्रा की विभिन्न सुपरस्टार्स के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद जिले के लोगों ने सोशल मीडिया पर कई कमेंट्स किए और इसे गर्व का विषय बताया।
What's Your Reaction?