बड़ी खबर: पत्नी ने लगाए दरोगा पर गंभीर आरोप, कई महिलाओं से है अवैध संबंध जाने पूरा मामला
पत्नी अपने दारोगा पति के खिलाफ पुलिस कमिश्नर के यहां शिकायत करने पहुंची थी कि उनके कई महिलाओं से संबंध हैं, इसलिए वह मुझको साथ में नहीं रखते। जब थाने जाती हूं तो मेरे साथ पुलिस बदतमीजी करती है। जिस समय महिला दिव्यांशी...
By INA News Kanpur.
कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब एक दारोगा और उनकी पत्नी आपस में ही भिड़ गए। दरअसल, पत्नी कमिश्नर के पास दारोगा पति की शिकायत लेकर पहुंची थी। पत्नी का आरोप है कि दारोगा के कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं। इसीलिए वह उसके पास नहीं आते। वहीं दारोगा का कहना है कि पत्नी के खुद कई पुरुषों से रिलेशन रहे हैं। अब तक चार लोगों पर रेप की रिपोर्ट दर्ज करा चुकी है।
जहां पत्नी अपने दारोगा पति के खिलाफ पुलिस कमिश्नर के यहां शिकायत करने पहुंची थी कि उनके कई महिलाओं से संबंध हैं, इसलिए वह मुझको साथ में नहीं रखते। जब थाने जाती हूं तो मेरे साथ पुलिस बदतमीजी करती है। जिस समय महिला दिव्यांशी अपने पति के खिलाफ जॉइंट पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर रही थी, उसी समय दारोगा आदित्य भी मौके पर पहुंच गया।
मीडिया से रूबरू होकर अपनी बात रखतीं दिव्यांशी
उसने अधिकारियों से पत्नी के चरित्र को लेकर शिकायत की और मीडिया के सामने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी पत्नी ने धोखे में रखकर मुझसे शादी की। उसके पहले से प्रेम पुष्कर नाम के एक दारोगा से संबंध थे, उससे शादी भी कर चुकी थी लेकिन बाद में प्रेम पुष्कर और उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट लिखा दी।
इसके बाद बैंक मैनेजर आशीष राज और उसके एक दूसरे साथी बैंक मैनेजर पर रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई। फिर बाद में पैसे लेकर समझौता कर लिया। दरअसल, ग्वालटोली थाने में तैनात इस दारोगा का नाम आदित्य है, वहीं उसकी पत्नी का नाम दिव्यांशी है।
दोनों आज शिकायत लेकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे थे। दिव्यांशी ने शिकायत करते हुए आरोप लगाए कि दारोगा पति आदित्य के कई महिलाओं से संबंध हैं, इसलिए वह उसको साथ में नहीं रखता है। उसने मेरे साथ पुलिस से मारपीट करवाई है, मेरे से लाखों रुपये लेकर कहीं खर्च किया है।
धोखे में रखकर मुझसे शादी की है। फिलहाल अधिकारी ने दोनों की शिकायत सुनकर जांच के आदेश दिए हैं। मामला महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि दारोगा ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पहले से शादीशुदा थी। उसने अब तक चार लोगों पर रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई है। धोखे में रखकर मुझसे शादी की है।
मीडियाकर्मियों से बात करते दरोगा आदित्य
वह पहले लोगों पर रेप की रिपोर्ट लिखाती है फिर बाद में पैसा लेकर समझौता करती है। मामला कानपुर के ग्वालटोली थाने का है जहां तैनात दारोगा और उनकी पत्नी के द्वारा एक-दूसरे पर नाजायज संबंध के आरोप पुलिस कमिश्नर ऑफिस में लगाए गए। सोमवार को दारोगा और पत्नी के बीच आरोप प्रत्यारोप का यह नजारा चर्चा का विषय बना रहा।
वह कई महिलाओं से भी चैट करता है और एक दूसरे धर्म की महिला के साथ रहता है। दारोगा पति ऐसी महिलाओं को टारगेट करता है जो पहले से किसी प्रकार से समाज में शोषण का शिकार हुई हों। मामले में स्टाफ ऑफिसर कानपुर कमिश्नरेट अमिता सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है।
पूरी घटना के बारे में जानकारी देतीं स्टाफ ऑफिसर कानपुर कमिश्नरेट अमिता सिंह
इसकी उचित जांच करवा कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि दारोगा आदित्य ने हिन्दू रीति रिवाज के तहत हुई अपनी शादी के कागजात समेत अनेकों साक्ष्य भी मीडिया के सामने रखे हैं। साथ ही कहा कि पत्नी आदतन इसी प्रकार लोगों को फंसा कर शारीरिक शोषण का मुकदमा दर्ज करवाती है और फिर उनसे पैसे लेकर अपनी बात से मुकर जाती है।
What's Your Reaction?