Hardoi News: 10 चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार, हरदोई में टड़ियावां पुलिस की बड़ी कार्रवाई
शुक्रवार को टड़ियावां पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चार अभियुक्तों अजीत पुत्र मदन, विजय बहादुर पुत्र सूरत, कन्हैया पुत्र गुड्डु और सत्यनाम पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार किया...
By INA News Hardoi.
हरदोई: जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण, चोरी, लूट और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत टड़ियावां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिल, एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस कार्रवाई से जनपद में वाहन चोरी की कई घटनाओं का खुलासा हुआ है।
शुक्रवार को टड़ियावां पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चार अभियुक्तों अजीत पुत्र मदन, विजय बहादुर पुत्र सूरत, कन्हैया पुत्र गुड्डु और सत्यनाम पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। अभियुक्त सत्यनाम ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने की बात भी कबूल की।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिलों में से चार के संबंध में पहले से दर्ज मुकदमों का खुलासा किया:
- हीरो HF Deluxe (UP 30 AX 8545) – थाना कोतवाली शहर हरदोई, मुकदमा संख्या 359/2025, धारा 303(2) बीएनएस।
- स्प्लेंडर प्लस (UP 30 AN 7342) – थाना कोतवाली शहर हरदोई, मुकदमा संख्या 360/2025, धारा 303(2) बीएनएस।
- स्प्लेंडर प्लस (UP 30 BE 7582) – थाना कोतवाली शहर हरदोई, मुकदमा संख्या 354/2025, धारा 303(2) बीएनएस।
- हीरो HF Deluxe (UP 30 AM 5557) – थाना टड़ियावां, मुकदमा संख्या 354/2025, धारा 303(2) बीएनएस।
शेष छह मोटरसाइकिलों स्प्लेंडर प्लस (UP 30 M 0454), स्प्लेंडर प्लस (UP 30 AN 5863), स्प्लेंडर प्लस (UP 30 BB 9116) और तीन बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमों में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है। इसके अतिरिक्त, एक 315 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। वैधानिक कार्रवाइयां प्रचलित हैं।
पुलिस टीम और पुरस्कार:
इस कार्रवाई में टड़ियावां पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शिवनारायण सिंह, उपनिरीक्षक व्यास यादव, उपनिरीक्षक अभिषेक यादव, कांस्टेबल मोहित वन, राजेश यादव, शुभम सिंह, मनीष कुमार, मोनू कुमार, विपिन कुमार, स्वाट/सर्विलांस टीम के हेड कांस्टेबल अनिल चंदेल, पुष्पेंद्र सिंह, रामकृष्ण द्विवेदी, राजकुमार वर्मा, सागर चौधरी, संजय कुमार, कांस्टेबल ओमवीर सिंह, यादवेंद्र और नितिन कुमार शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक, हरदोई ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 25,000 रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की। साथ ही, उपनिरीक्षक अभिषेक यादव और कांस्टेबल मोहित वन को उनके विशेष योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- अजीत पुत्र मदन, निवासी ग्राम नयागांव, थाना टड़ियावां, हरदोई।
- विजय बहादुर पुत्र सूरत, निवासी ग्राम पसनामऊ, थाना बिलग्राम, हरदोई।
- कन्हैया पुत्र गुड्डु, निवासी ग्राम नयागांव, थाना टड़ियावां, हरदोई।
- सत्यनाम पुत्र राजकुमार, निवासी ग्राम गदनपुर कुईया, थाना बघौली, हरदोई।
What's Your Reaction?