Hardoi News: सरपंच को दौड़ाकर पीटा और कर दी हत्या, पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 7 गिरफ्तार।
हरदोई जिले के बेनीगंज थाना इलाके में कुछ लोगों ने मिलकर सरपंच को दौड़ाकर पीटा और उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी के बाद...
By INA News Hardoi
हरदोई जिले के बेनीगंज थाना इलाके में कुछ लोगों ने मिलकर सरपंच को दौड़ाकर पीटा और उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी के बाद पूरे इलाके में दहशत का मौहाल है। उधर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना में संलिप्त लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को सख्त निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह थाना बेनीगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम भैनगाँव में कुछ लोगों (पुरुष व महिला सहित) द्वारा एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर थाना बेनीगंज पुलिस मौके पर पहुँची।
जहाँ पर एक व्यक्ति सरपंच महावत निवासी अटिया मझिगवाँ थाना बेनीगंज जनपद हरदोई (वर्तमान पता- निवासी ग्राम पलिया पुरवा थाना खीरी जनपद लखीमपुर खीरी) को सर्वेश पुत्र बंशी, रूप पुत्र कमल, वीरू पुत्र रामपाल, राहुल पुत्र रामपाल, इंतजारी पत्नी श्यामू, सरबत्तू पत्नी किशोर व नीता पत्नी स्व0 मोईन सर्वनिवासीगण ग्राम अटिया मझिगवाँ थाना बेनीगंज जनपद हरदोई व कुछ अन्य व्यक्तियों आदि द्वारा लाठी-डण्डों से सिर पर वार कर घायल कर दिया था। थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से घायल सरपंच उपरोक्त को सीएचसी कोथावाँ भेजा गया।
जहाँ पर सरपंच उपरोक्त को डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भैंनगांव निवासी सरपंच सोमवार सुबह ही अपने गांव पहुंचा था, इससे पहले सरपंच ने उसी गांव के एक व्यक्ति के पिता की हत्या कर दी थी, जिसके आरोप में वह 14 वर्षों से जेल में बंद था। छूटने के बाद वह दिल्ली चला गया था। सोमवार सुबह ही वह अपने गांव लौटा था। जिस पर कुछ लोगों ने सामूहिक रूप से मिलकर सरपंच को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उसकी हत्या कर दी।
सूचना मिलते ही एसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस बल के साथ घटना का गहनता से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की। गांव वालों ने भी बताया कि कुछ महिलाओं और पुरुषों ने सरपंच को बुरी तरह से पीटा और उसकी हत्या कर दी। बहरहाल, इस मामले में अभी पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है।
#हरदोई।बेनीगंज थाना इलाके में कुछ लोगों ने मिलकर सरपंच को दौड़ाकर पीटा और उसकी हत्या कर दी।घटना की जानकारी के बाद पूरे इलाके में दहशत का मौहाल है।उधर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया SP नीरज कुमार जादौन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे निरीक्षण किया pic.twitter.com/iuQKwL6MVh — INA Hardoi News (@inahardoinews) April 7, 2025
What's Your Reaction?