Saharanpur News: मातम में बदली दीपावली की खुशियां, बुझ गया घर का चिराग, परिवार में मचा कोहराम।
दिपावली के मोके पर पटाखें की चपेट मे आने से 8 वर्षीये बालक की मौत परिजनों मे मचा कोहराम....
सहारनपुर/ तीतरो: कस्बे मे अभी कुछ देर पहले ही दुख:द हादसा हुआ जहाँ 8 वर्षीय बालक घर पर पटाखे जला रहा था तभी अचानक गले पर पटाखा लगने से वंश घायल हो गया, परिजनों ने अनंन फानन में प्राइवेट चिकित्सा के यहां दिखाया डॉक्टर ने बालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला रेफर कर दिया जहा परिजन इलाज के लिए बालक को ले जाते हुए रास्ते में ही मौत हो गयी।
आज ये दिपावली के मोके पर यह दुखद घटना घटी जहां लगभग 8 साल के बच्चे की मौत पटाखे की चपेट में आने से हुई,मृतक 8 वर्षीय बालक वंश पुत्र लाला कस्बा तीतरो की है यह घटना जो परिजनों के लिए एक बड़ा सदमा है और परिवार में कोहराम मच गया है, इस घटना ने ऐक बार फिर से पटाखों के खतरों का ध्यान दिलाया है।
Also Read- Ayodhya News: On Deepawali, Chief Minister offers prayers at Ram Temple & Hanumangarhi
What's Your Reaction?