Viral News: साड़ी में आग लगाकर महिला बनवा रही थी रील, अचानक से हुआ है ऐसा मच गई भगदड़।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमे एक महिला ने कैमरे के सामने अपनी साड़ी में आग लगाते ....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक महिला से जुड़ा हुआ है। यहां महिला अपनी साड़ी में आग लगाकर रील बनवाने का काम कर रही थी लेकिन उसे नहीं पता था कि आगे उसके साथ ऐसा होने वाला है जिसके बारे में उसने खुद नहीं सोचा होगा।
- रील बनाते समय मच गई भगदड़
इंटरनेट की दुनिया में जाने के लिए रोजाना लोग अपने तरह-तरह की वीडियो बनाते हुए दिखाई देते हैं। लोग ऐसा इसलिए करते हैं कि उन्हें लोग देखना पसंद करें और उनकी अलग पहचान बन जाए। लेकिन ऐसा करना कभी-कभी उनके लिए नुकसानदायक भी साबित होता हुआ दिखाई देता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमे एक महिला ने कैमरे के सामने अपनी साड़ी में आग लगाते हुए नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपनी साड़ी की पल्लू में आग लगाकर भागते हुए नजर आ रही है। साड़ी में लगी आग थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लेती है। जिसके बाद महिला की साड़ी में लगी आग को पास में खड़े लोग बुझाते हुए दिखाई देते हैं।
Also Read- Viral News: सांप ने शख्स को काटा, तो आ गया गुस्सा, फिर ऐसे लिया बदला...
- वायरल वीडियो पर लोगों ने किये मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @sk90official की आईडी से ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं तो वहीं 2 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो पर लाइक कर चुके हैं। वही इस वीडियो पर कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट भी किए हैं। एक यूजर्स ने वायरल हो रहे वीडियो पर लिखा फेमस होने का नशा है इन लोगों को। दूसरे ने लिखा हद हो गई यार, हे प्रभु इनका ही जीवन संकट में है या पूरी पृथ्वी ही संकट में है। तीसरे ने लिखा इसी तरह जान चली जाती है, फिर भी लोग नहीं समझ पाते। साड़ी में आग लग गई तब भी कैमरा मैन की रिकॉर्डिंग चालू ही है। वही बाकी के यूजर्स ने भी महिला की इस हरकत को लेकर मजेदार कमेंट किये।
यह रील की बीमारी महामारी बन चुकी है,
इस महिला जान भी जा सकती थी हद हो गई! pic.twitter.com/Nj8cf2wK5X — Santosh Kumar (@sk90official) November 9, 2024
What's Your Reaction?









