एक्शन: सहारनपुर डीआईजी अजय कुमार साहनी ने इंस्पेक्टर नरेश कुमार को किया बर्खास्त.
DIG अजय कुमार साहनी ने ज़िलें में निरीक्षक नरेश कुमार द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर के पद पर नियुक्त रहते हुये प्रदेश स्तर से चिन्हित फरार माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर की बेनामी सम्पत्तियों ..

By INA News Saharanpur.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति को युद्धस्तर पर अंजाम दे रहें है, वही उनकी जीरो टोलरेंस नीति को जिला सहारनपुर परिक्षेत्र के DIG अजय कुमार साहनी चरितार्थ कर रहे है, यही कारण है कि ज़िले में ही नही पूरे देश मे उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, उनकी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और मृदुभाषी व्यवहार और कुशल नेतृत्व जनता के लिये सँजीवनि के समान है, फरियादी की जहाँ हर सम्भव मदद होती है वही अपराध करने वालों की कोई बख़्शिश नही है, यही एक वो वजह है कि उन्हें देश मे तेज़तर्रार एनकाउंटर स्पेसलिस्ट IPS अधिकारी अजय कुमार साहनी कहा जाता है, गलत काम व गलत कार्यो में सलिप्त कोई व्यक्ति हो या कोई अधीनस्थ हो किसी भी सूरत में उनके दरबार मे कोई सुनवाई नही है, सीधा कार्यवाई को अंजाम दिया जाता है, ऐसे ही जनपद के एक चर्चित मामले में उनके द्वारा जांच की गई औऱ जांच में सही पाये जाने पर सीधा कार्यवाई कर पूरे प्रदेश में हड़कम्प मचा दिया है.
Also Read: उत्तराखंड: दो डंपरों में जबर्दस्त भिड़ंत के बाद लगी आग, धूं-धूंकर जले
मिली जानकारी के अनुसार DIG अजय कुमार साहनी ने ज़िलें में निरीक्षक नरेश कुमार द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर के पद पर नियुक्त रहते हुये प्रदेश स्तर से चिन्हित फरार माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर की बेनामी सम्पत्तियों में से थाना मिर्जापुर क्षेत्र में स्थित लगभग 49.6 बीघा भूमि जिसका अनुमानित मूल्य 91.40 लाख रूपये है को अपने पद का दुरूपयोग कर निजी स्वार्थ हेतु बगैर समुचित अनुमति प्राप्त किये, अपनी पत्नी के नाम पर खरीदने के आरोप में जांच की गयी। जाँच द्वारा दोषी पाये जाने पर निरीक्षक नरेश कुमार को DIG अजय कुमार साहनी सहारनपुर परिक्षेत्र ने पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया, DIG कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के मामलों में संलिप्त अन्य पुलिस कर्मियों की भी जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
What's Your Reaction?






