हरदोई में भूखंड विक्रय पत्र का जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण, लेखपत्र के तथ्यों की पुष्टि।
Hardoi: सहायक महानिरीक्षक निबन्धन प्रवीण कुमार यादव ने बताया है कि लेखपत्र सं0 8848 पंजीकृत 10 जून 2025 का आज स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी...
Hardoi: सहायक महानिरीक्षक निबन्धन प्रवीण कुमार यादव ने बताया है कि लेखपत्र सं0 8848 पंजीकृत 10 जून 2025 का आज स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा अधोहस्ताक्षरी, उपनिबन्धक सदर, लेखपाल एवं केता-विक्रेता की उपस्थिति में किया गया। विक्रेतागण अनूप श्रीवास्तव पुत्र स्व० शिवाजी श्रीवास्तव (1/4 भाग का स्वामी) नि० सी-139 सेक्टर-एच अलीगंज लखनऊ, अरविन्द श्रीवास्तव पुत्र स्व० शिवाजी श्रीवास्तव (1/4 भाग का स्वामी) नि० एम०एस०-26, सेक्टर डी अलीगंज लखनऊ व अनुराग श्रीवास्तव पुत्र स्व० बालाजी (1/2 भाग का स्वामी) नि०ग्रा० बेहटाचांद पर० गोपामऊ तह० सदर जिला हरदोई ने भूखण्ड़ सं0 291 रकबा 0.0890हे० यानी 890 वर्गमी० स्थित बेहटाचांद (बा०न०पा०) पर० गोपामऊ तह० व जिला हरदोई का विक्रयपत्र केती श्रीमती प्रतीक्षा कटियार पत्नी डा० चक्रपाणि कटियार पुत्री स्व० ब्रजराज सिंह कटियार नि० बालाजी हास्पिटल, सिविल लाइन हरदोई के हक में 10 जून 2025 को निष्पादित किया है।
विक्रीत प्लाट की चौहद्दी में पूरब भूखण्ड सं0 289 व 290, पश्चिम आर०सी०सी० रोड, उत्तर आर०सी०सी० रोड व दक्षिण भूखण्ड सं0 292 स्थित है। मौके पर विकीत भूमि प्लाट के रूप में पायी गयी। मौके पर कोई निर्माण नही पाया गया। विकीत प्लाट की चौहददी में पश्चिम तथा उत्तर आर०सी०सी० रोड स्थित पायी गयी। पूरब में भूखण्ड सं0 289 व 290 पाया गया तथा दक्षिण में भूखण्ड सं० 292 स्थित पायी गयी तत्पश्चात लखनऊ हरदोई रोड स्थित है। विकीत सम्पत्ति का मूल्यांकन हरदोई-लखनऊ रोड की दर रू0 28,000 प्रति वर्गमी० में कार्नर की 20 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए किया गया है। लेखपत्र में उल्लिखित तथ्यों के अनुरूप ही मौके की स्थिति पायी गयी।
Also Read- Hardoi : जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हरदोई की तिरंगा यात्रा ने बिखेरा देशभक्ति का रंग
What's Your Reaction?