Hardoi News: एक व्यक्ति को 26 करोड़ का आयकर नोटिस- फर्जी कंपनियों के नाम पर भेजा नोटिस। 

राजेश कुमार दिल्ली की एक मोबाइल कंपनी में 2022 से 15 हजार रुपये महीने की तनख्वाह पर काम कर रहा है। इससे पहले भी वह दो अन्य...

Apr 8, 2025 - 17:33
Apr 8, 2025 - 17:33
 0  119
Hardoi News: एक व्यक्ति को 26 करोड़ का आयकर नोटिस- फर्जी कंपनियों के नाम पर भेजा नोटिस। 

यूपी के हरदोई  के पाली थाना क्षेत्र के अतरजी गांव निवासी एक निजी कर्मचारी को आयकर विभाग की ओर से 26 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है। नोटिस में उसके नाम पर हरियाणा और महाराष्ट्र (पुणे) में दो कंपनियां संचालित होने की बात कही गई है, जिन पर कर बकाया बताया गया है। यह जानकारी मिलते ही पीड़ित राजेश कुमार के होश उड़ गए।

राजेश कुमार दिल्ली की एक मोबाइल कंपनी में 2022 से 15 हजार रुपये महीने की तनख्वाह पर काम कर रहा है। इससे पहले भी वह दो अन्य निजी कंपनियों में नौकरी कर चुका है। राजेश ने बताया कि दो अप्रैल को उसके गांव के पते पर आयकर विभाग से एक नोटिस आया, जिसमें 25.97 करोड़ रुपये टैक्स बकाया होने की बात लिखी गई थी। वह उस समय दिल्ली में था। परिजनों ने नोटिस गांव के अन्य लोगों को दिखाया और फिर इसका फोटो उसे व्हाट्सएप किया।

राजेश के अनुसार, यह नोटिस हरदोई इनकम टैक्स कार्यालय से 18 मार्च को जारी किया गया था और 27 मार्च तक जवाब मांगा गया था। नोटिस मिलने के बाद राजेश छह अप्रैल को गांव आया और हरदोई स्थित आयकर विभाग के अधिकारियों से मिलकर अपनी स्थिति स्पष्ट की। उसने बताया कि उसने कभी कोई कंपनी नहीं खोली और न ही इतने पैसों से कोई लेन-देन किया।

पीड़ित का आरोप है कि उसके आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर उसके नाम से फर्जी कंपनियां खोली गई हैं। उसने अधिकारियों से पूरी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राजेश के मुताबिक, तीनों कंपनियों में जब वह काम करता था, तब दस्तावेज जमा कराए गए थे, वहीं से उसके डाटा का दुरुपयोग हो सकता है।

Also Read- UP News: योगी सरकार का मिला सहारा, गरीबी को पीछे छोड़ लखपति बनी सोनभद्र की विनीता।

फिलहाल आयकर विभाग मामले की जांच में जुटा है। पीड़ित को उम्मीद है कि जल्द ही उसे इस भारी भरकम टैक्स नोटिस से राहत मिलेगी। 2019 में अप्रैल में शादी हुई तीन महीने बाद दिल्ली गए उसी समय दिल्ली में कई कंपनी में इंटरव्यू दिया । वहीं कागज दिए । कोविड कॉल में घर आया था उसके बाद  लॉकडाउन के बाद फिर दिल्ली में गया और तीन अलग-अलग कंपनी में काम किया  2 अप्रेल को घर पर नोटिस आया चार भाई में तीसरे नंबर का भाई है जिसमें 2 भाई विकलांग है पिता के नाम 3 व बीघा का सरकारी पट्टा है  नाम 1 विद्या पुस्तैनी जमीन है  बड़ा भाई पाली में एक दुकान पर नौकरी करता है अवधेश तिवारी दूसरा उपदेश विकलांग तीसरा यह राजेश चौथा रावेश बिजली के करंट से विकलांग हो गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।