परमात्मा का साक्षात्कार बिना विश्वास से नहीं हो सकता है- डां कौशलेंद्र महराज
डां कौशलेंद्र महाराज कथा श्रवण कराते हुए भक्ति प्रसंग को जोड़ते हुए भक्त ध्रुव के रोचक प्रसंग को उठाया. वर्णन करते हुए कहा कि किस प्रकार से...

श्री मद् भागवद् फाउंडेशन द्वारा आयाेजित श्रीमद भागवत कथा का आयाेजन किया जा रहा है। नौवें दिन आयोजित कथा वाचन के दौरान कथा वाचक डां कौशलेंद्र महाराज ने कहा कि जीवन में जब संकल्प दृढ़ हो, तो भगवान स्वयं आकर दर्शन देते हैं। भगवान तभी दर्शन देंगे, जब आपके जीवन में कोई सच्चा गुरु होगा।इसलिए जब तक आपके जीवन में गुरु नहीं हैं, तब तक आपसे परमात्मा का साक्षात्कार नहीं हो सकता है।
डां कौशलेंद्र महाराज कथा श्रवण कराते हुए भक्ति प्रसंग को जोड़ते हुए भक्त ध्रुव के रोचक प्रसंग को उठाया. वर्णन करते हुए कहा कि किस प्रकार से ध्रुव अपने पिता की गोद में बैठने के लिए गये, मगर माता द्वारा कहे गये वाक्यों से दुखी होकर ध्रुव जी वन में तपस्या करने चले गये। सौभाग्य से जंगल में उनकी भेंट नारद जी से हुई। नारद जी ने ध्रुव जी को वासुदेव गायत्री का मंत्र दिया, जिसके प्रभाव से वह संसार के पिता की गोद क्या कहें, वो तो जगत पिता की गोद में ही बैठ गये। भक्त और भगवान के अन्य प्रसंगों को सुनते हुए कपिल गीत का विस्तार से भक्तों को श्रवण कराया।
Also Read- यज्ञ से भक्ति और मुक्ति को प्राप्त होता है- डां कौशलेंद्र महराज
श्रीमद भागवत महापुराण की भक्तिमय कथा को सुनने के लिए बड़ी तादात में भक्त पहुंच रहे हैं। रमेश दूबे रमेसवा ममता संदीपन मिश्रा ज्योति रामगोपाल मिश्रा नीलम ओझा ऊषा शुक्ला अस्था मिश्रा अवधेश रंजन तिवारी बब्लू टाईगर सविता पेंटर लक्ष्मी वर्मा सीमा साहू सीमा वर्मा पीयूष पाण्डेय अनमोल पाण्डेय मोहित बाबा मैन भैया गुड़िया यादव दिलीप यादव दिनेश रमेश पाण्डेय।
What's Your Reaction?






