यज्ञ से भक्ति और मुक्ति को प्राप्त होता है- डां कौशलेंद्र महराज
शिवा नगर सोनहरा में देवी भागवत पुराण एवं रूद्र चण्डी महायज्ञ में व्यास कौशलेंद्र महराज ने कहा कि भगवान शंकर व सूतजी ने देवी पुराण ...

शिवा नगर सोनहरा में देवी भागवत पुराण एवं रूद्र चण्डी महायज्ञ में व्यास कौशलेंद्र महराज ने कहा कि भगवान शंकर व सूतजी ने देवी पुराण किया है।जिन्होंने कहा है कि जो दूषित विचार वाले पापी, मूर्ख, मित्र द्रोही, वेद व पर निंदा करने वाले, हिंसक और नास्तिक हैं, वे भी इस नवाह यज्ञ से भुक्ति और मुक्ति को प्राप्त कर लेते हैं।श्रीमद्देवी भागवत कथा धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति के लिए यह सर्वोत्तम साधन है देवी भागवत पुराण के अनुसार जो पुरुष देवी भागवत के 1 श्लोक का भी भक्ति भाव से नित्य पाठ करता है, उस पर देवी प्रसन्न होती हैं. महामारी व भूत प्रेत बाधा मिट जाती है।
पुत्र हीन पुत्रवान, गरीब धनवान और रोगी आरोग्य वान हो जाता है। इसका पाठ करने वाला यदि ब्राह्मण हो तो प्रकांड विद्वान, क्षत्रिय हो तो महान शूरवीर, वैश्य हो तो प्रचुर धनाढ्य और शूद्र हो तो अपने कुल में सर्वोत्तम हो जाता है। भागवत में खुद सूतजी ने कहा कि है कि चार नवरात्रि में इस पुराण का श्रवण करना चाहिए। जेष्ठ मास से लेकर 6 महीने पुराण सुनने के लिए उत्तम है. इसमें हस्त, अश्विनी, मूल, पुष्य, रोहिणी, श्रवण एवं मृगशिरा तथा अनुराधा नक्षत्र पुण्यतिथि और शुभ ग्रह व वार देखकर कथा सुनना उत्तम है. हालांकि अन्य महीनों में भी इसे सुना जा सकता है।
Also Read- Hardoi News: UPPCL को रोडवेज बस अड्डे के निर्माण की धीमी प्रगति पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई।
पर उसमें भी तिथि, नक्षत्र और दिन का विचार जरूर कर लेना चाहिए।डां कौशलेंद्र महराज कहते हैं कि देवी भागवत पुराण के अनुसार भागवत सुनने के लिए कथा स्थान को गोबर से लीपना चाहिए। सुंदर मंडप बनाकर केले के खंभे लगाकर ऊपर चांदनी लगा दें. फिर भगवान में आस्था रखने वाला श्रेष्ठ वक्ता पूर्व अथवा उत्तर की ओर मुख करके कथावाचन करें। कथा सूर्योदय से सूर्यास्त के कुछ पहले तक ही हो, जिसमें बीच में दो घड़ी का विश्राम लिया जा सकता है।
कथा में सभी वर्णों के लोगों को आमंत्रित किया जाए. नवाह यज्ञ भी विवाह जैसी यज्ञ सामग्री से करें। अवध और अवधी का सम्मान में रमेश दूबे रमेसवा ममता संदीपन मिश्रा अवधेश रंजन तिवारी बब्लू टाईगर ज्योति रामगोपाल मिश्रा पवन गोस्वामी सुनीता सिंह अस्था मिश्रा गुड़िया यादव किरन रविन्द्र पंडित सविता पेंटर राकेश मिश्रा निषाद लक्ष्मी वर्मा सीमा साहू सीमा वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






