Ballia News: पुलिस ने दुष्कर्म के दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
खबर बलिया के सहतावर थाना क्षेत्र से है जहां, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ...

Report S.Asif Hussain zaidi
Ballia News: खबर बलिया के सहतावर थाना क्षेत्र से है जहां, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण मे व क्षेत्राधिकार बांसडीह के नेतृत्व में सहतवार पुलिस टीम के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में मामूर थे।
कि थाना स्थानीय पर न्यायालय के आदेश के क्रम में दर्ज मुकदमा 376(D)/504 I.P.C से संबंधित अभियुक्त जयप्रकाश यादव लुकिया पुत्र स्वामीनाथ यादव जो पटकौली नैना थाना सहतवार जनपद बलिया का रहने वाला है जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष दूसरा अभियुक्त टेनी यादव उर्फ अमरनाथ यादव निवासी उपरोक्त पुत्र शत्रुधन यादव यादव उम्र करीब 25 वर्ष को रेवती रोड जिन बाबा स्थान के पास से पुलिस ने हिरासत में ले लिया इन अभियुक्तों के खिलाफ थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सामने पेश किया।
What's Your Reaction?






