Madhya Pradesh News: मेहनतकश बहनों का पैसा हड़पने वाला ठेकेदार अब धमकियों पर उतर आया, मजदूरी के 13 हजार रुपये नहीं चुकाए, एसपी से इंसाफ की गुहार।
जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में मजदूरी का पैसा न मिलने और धमकी दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। जामली गांव की रहने वाली ...

रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
बैतूल। जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में मजदूरी का पैसा न मिलने और धमकी दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। जामली गांव की रहने वाली कलेशिया पिता सम्मू पंद्राम और सुलशिया पिता सम्मू पंद्राम ने एसपी से शिकायत कर अपनी आपबीती सुनाई है।
उन्होंने बताया कि मोतीपुर गांव के ठेकेदार अरविंद पिता सुखनंदन उर्फ गुडर आहके उन्हें ग्राम सोडलपुर के पटेल प्रदीप भाटी के खेत में मूंग की कटाई के लिए ले गया था। ठेकेदार ने 22 दिन तक कड़ी धूप में उनसे काम करवाया और 400 रुपये प्रति दिन की मजदूरी तय की थी। इस हिसाब से कुल 18,400 रुपये बनते थे, लेकिन ठेकेदार ने केवल 5,400 रुपये दिए और बाकी 13 हजार रुपये देने से मना कर दिया।
कलशिया और सुलशिया ने बताया कि बाकी मजदूरों को उनका पैसा मिल गया, लेकिन सिर्फ उनके पैसे नहीं दिए गए। पैसे मांगने पर ठेकेदार उनका फोन नहीं उठाता और मिलने पर गंदी-गंदी गालियां देता है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और कहा है कि यदि वे फिर पैसे मांगने आएंगी, तो उनका खात्मा कर देगा।
Also Read- Madhya Pradesh News: बैतूल के अनिल यादव का लाडो अभियान अब अमेरिका के शिकागो तक पहुंचा।
दोनों बहनों ने बताया कि वे गरीब परिवार से हैं और मजदूरी के पैसे से पढ़ाई और घर का खर्च चलाना चाहती थीं। पैसे ना मिलने से वे कई दिनों से परेशान हैं। उन्होंने 22 अगस्त 2024 को चिचोली थाने में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित बहनों ने एसपी से मांग की है कि उनके मेहनत के 13 हजार रुपये दिलाए जाएं और ठेकेदार अरविंद पिता सुखनंदन उर्फ गुडर आहके के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
What's Your Reaction?






