Baitul : पौने दो लाख कीमत की सागौन जब्त, सांवली गढ़ रेंज से पकड़ाई सागौन के लट्ठों से भरी पिकअप, आरोपी मौके से फरार
मामला पश्चिम वन मंडल बैतूल से सामने आया है जहाँ सांवली गढ़ रेंज की चुनाहजुरी सर्किल में सागौन के लट्ठों से भरी पिकअप वाहन पकड़ाया है दरअसल तस्करी के मामले है कि रुकने का नाम नही
चुनाहजुरी सर्किल का मामला, वन विभाग कर रहा मामले की जांच, बेख़ौफ़ वन माफिया कर रहे तेजी से जंगलों के सफाया
Report : शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में तेजी से वनों का सफाया हो रहा है बेख़ौफ़ वन माफिया हरे भरे वनों का विनाश कर अपनी जेबें गर्म करने में लगे हुए है मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही सामने आई है ताजा मामला पश्चिम वन मंडल बैतूल से सामने आया है जहाँ सांवली गढ़ रेंज की चुनाहजुरी सर्किल में सागौन के लट्ठों से भरी पिकअप वाहन पकड़ाया है।
ध्रुव श्रीवास्तव ( एसडीओ)
दरअसल तस्करी के मामले है कि रुकने का नाम नही ले रहे है अब इसमें वन माफियाओं की सांठगांठ कहें या सतर्कता आये दिन गाड़िया भरकर सागौन बाहर भेजा जा रहा है और तेजी से वनों का सफाया हो रहा है वहीं मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्यवाही वन विभाग ने की है।
बताया जा रहा है कि यह गाड़ी महाराष्ट्र के अमरावती ले जाया जा रहा था सूचना मिलते ही वन विभाग हरकत में आया और सागौन के लट्ठों से भरी पिकअप पकड़ी पर अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए आरोपियों की तलाश वन विभाग कर रहा है और मामले में आगे जांच जारी है।
Also Click : Sambhal : धनारी थाना के गेट पर युवक ने बनाई रील, वीडियो वायरल
What's Your Reaction?