Bijnor News: राजवीर सिंह पहुंचा रहे बिजनौर वासियों को योजनाओं का लाभ।
टेंशन मुक्त जीवन जीने के लिए सबसे अच्छा फार्मूला है खर्च घटाएं आय बढ़ाएंऔर ज्यादा से ज्यादा दान करें खर्च कम करने में घर में गैस और बिजली की भूमिका....
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर। टेंशन मुक्त जीवन जीने के लिए सबसे अच्छा फार्मूला है खर्च घटाएं आय बढ़ाएंऔर ज्यादा से ज्यादा दान करें खर्च कम करने में घर में गैस और बिजली की भूमिका भी आती है बिजली से ही आप गैस की जगह इंडक्शन प्रयोग कर सकते हैं और बिजली का बिल कम या बिल्कुल फ्री करने के लिए ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगा सकते हैं सरकारी अनुदान 2 किलो वाट पर सहायता 90000 और 108000 3 किलो वाट पर मिल रहा है।
यदि आप इसके साथ-साथ घरेलू रोजगार ₹20000 प्रति माह का अपने ही गांव में करना चाहते हैं तो उद्यान विभाग द्वारा 35% अनुदान फूड प्रोसेसिंग विभाग पर मिल रहा है यदि आप अपने समाज में अपना हित भी चाहते हैं तो आप निशुल्क राय मस्वीरा संपर्क सूत्र राय हमसे भी ले सकते हैं संपर्क सूत्र है राजवीर सिंह प्रजापति महासचिव अति पिछड़ा वर्ग संगठन मोहल्ला दक्ष नगर नगीना रोड बिजनौर पंजाबी कॉलोनी धामपुर में केवल सोमवार के दिन मुलाकात कर सकते हैं फोन नंबर है 901286 8876
What's Your Reaction?