शाहजहांपुर: हिन्दू खतरे में है देश में और दुनिया में भी बांग्ला देश में भी : प्रवीण भाई तोगड़िया

इसमें भारत की सेना शामिल थी, बांग्लादेश को पाकिस्तानियों से आजाद कराकर हमने तुम्हें नए राष्ट्र के रूप में पहचान दी, और हम  ही लोग बांग्ला देश के चार टुकड़े कर देगे, इस संबंध में जो भी करना है केंद्र सरकार को करना है।

Dec 9, 2024 - 22:08
 0  13
शाहजहांपुर: हिन्दू खतरे में है देश में और दुनिया में भी बांग्ला देश में भी : प्रवीण भाई तोगड़िया

By INA News Shahjahanpur.

रिपोर्ट: फैयाज उद्दीन साग़री 

शाहजहांपुर /जलालाबाद- फर्रुखाबाद जलालाबाद रोड पर स्थित एक मैरिज हाल में अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की एक जन सभा का कार्यक्रम हुआ जन सभा में बोलते हुए अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा हिन्दू खतरे में है देश में और दुनिया में भी बांग्ला देश में भी, उन्होंने बांग्ला देश में हो रहे हिन्दू के हमले पर बोलते हुए कहा बांग्ला देश कमीना कुत्ता हैं हमने ही बांग्लादेश की औरतों का बेटियों की इज्जत बचाने का काम अपने खून पसीने से किया था।

इसमें भारत की सेना शामिल थी, बांग्लादेश को पाकिस्तानियों से आजाद कराकर हमने तुम्हें नए राष्ट्र के रूप में पहचान दी, और हम  ही लोग बांग्ला देश के चार टुकड़े कर देगे, इस संबंध में जो भी करना है केंद्र सरकार को करना है।

यह भी पढ़ें: मंत्री सुरेश खन्ना ने किया 3 करोड 18 लाख परियोजनाओं का लोकार्पण, 1989 मे अल्हागंज को आदर्श नगर पंचायत का मिला था दर्जा

हिंदुओं को सुरक्षित करने का कदम उठाना होगा, विश्व में कही भी हिन्दू का अपमान होगा उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे, पूरी दुनिया में हिंदुओं पर खतरे हैं, हमारे देश की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राज नाथ सिंह बांग्ला देश की सरकार को जल्दी घुटने पर ले आयेगे मैं तीनों को जानता हूं मेरा इन लोगों से बहुत पुराना दोस्ती का संबंध रहा हैं।

उन्होंने हिंदू समुदाय से कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की अपील की, उन्होंने कहा काली टोपी वाले 12 बच्चे पैदा कर रहे इनका इलाज हम लोग जन संख्या नियंत्रण कानून लगबा कर इनको नियंत्रित करने का काम करेंगे, उन्होंने प्रयाग राज में हो रहे कुंभ मेले के आयोजन पर कहा इस बार कुंभ में 30 से 40 करोड़ लोग आयेगे, जिसमें संतों की रहने की व्यवस्था लोगो के रहने की व्यवस्था अंतराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद की तरफ से एक करोड़ के रहने भोजन की व्यवस्था की तैयारी है, उन्होंने हिंदू समुदाय से हिंदुओं से खरीदारी करने की अपील की उन्होंने राम मंदिर पर कहा हमारे पुरखे 450 वर्ष लड़े लेकिन मंदिर नहीं बन बनवा पाए क्योंकि उनमें एकता नहीं थी, मंदिर निर्माण के लिए दुनिया व भारत हिन्दू एक हो गया था, इस वजह से मंदिर का निर्माण हो सका 1984 से लेकर 2018 तक 12  बार करोड़ों हिन्दुओं के घर घर जा कर जगाने का काम किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow