शाहजहांपुर: सपाइयों ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस
सपा के जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की विरासत भारत की राष्ट्रीय पहचान का एक अभिन्न अंग है और उनके विचार भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे इस मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का समावेशी और समतावादी समाज का ...
By INA News Shahjahanpur.
फै़याज़ उद्दीन साग़री
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस बिजलीपुरा स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान की अध्यक्षता में मनाया गया इस मौके पर पार्टी के सभी नेताओं व पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की गई इस मौके पर सपा के जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की विरासत भारत की राष्ट्रीय पहचान का एक अभिन्न अंग है और उनके विचार भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: शौर्य दिवस पर राष्ट्रीय बजरंग दल ने लगाया रक्तदान शिविर
इस मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का समावेशी और समतावादी समाज का उनका दृष्टिकोण, जैसा कि भारतीय संविधान में निहित है, देश के भविष्य के विकास के लिये एक मार्गदर्शक सिद्धांत बना हुआ है इस मौके पर सपा के प्रदेश सचिव विजय सिंह, सपा प्रदेश सचिव रामसूरत यादव, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान अहमद, सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विकास चंद्र एडवोकेट, सपा के महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्लाह सिद्दीकी, जिला पंचायत सदस्य नीरज मिश्रा, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव नाजिम फारुकी, सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव पार्थ यादव, सपा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष हफीज अंसारी, संतोष कुमार पाल, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोनू कुरैशी, सपा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष प्रसून कुमार कनौजिया, सपा लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष उत्पल यादव, सपा युवज़न सभा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष आकाश यादव, आरिफ अंसारी, सौमित्र यादव, अखिलेश यादव, विपिन यादव, अभिषेक यादव, सुनील यादव, अरशद खान, मानवेंद्र सिंह उर्फ मोनू, राहुल यादव, महावीर यादव, रामनिवास यादव, सचिन भोजवाल, अनिल दास, मनोज यादव, अनिल कुमार भास्कर, असलम खान, रानू खान, सचिन सक्सेना, अरशद खान, आरिफ खान, देवेंद्र कुमार पांडे, सोमवीर कुमार पांडे, यश मौर्य आदि मौजूद रहे.
What's Your Reaction?