शाहजहांपुर न्यूज़: योजनाओं का लाभ पात्रों को ही मिलना चाहिए : डीएम

Jul 18, 2024 - 18:49
 0  10
शाहजहांपुर न्यूज़: योजनाओं का लाभ पात्रों को ही मिलना चाहिए : डीएम

रिपोर्ट- फै़याज़ उद्दीन 

शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण,जिला मिशन समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत कुल 08 परियोजनाओं गुमटा, झपका दिलावरपुर, कुनिया जमालपुर, सहजनपुर, ढुकरी खुर्द, भैंसी, - कुनिया जमालपुर द्वितीय, खड़गपुर विकासखण्ड- मदनापुर एवं कॉट कुल भौतिक 620.91 हे० के सापेक्ष वित्तीय रू0 154.7277 लाख एवं मनरेगा कर्वजेन्स के अन्तर्गत कुल 03 परियोजनाओं- कलुआपुर, भुसौरी द्वितीय, गढ़िया सरेली विकासखण्ड- सिंधौली एवं खुटार का भौतिक 100 हे0 वित्तीय 12.57828 लाख का अनुमोदन समिति द्वारा प्रदान किया गया। 

इसे भी पढ़ें:-  शाहजहाँपुर न्यूज़: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेशन (आत्मा) योजना की शासी परिषद् (गवनिंग बोर्ड) की बैठक सम्पन्न।

खेत तालाब योजना का अनुमोदन समिति द्वारा नही किया गया। एन०एम०एस०ए० योजनान्तर्गत परियोजना- बरौरा विकासखण्ड- सिंधौली हेतु भौतिक 58.50 हे० वित्तीय 48.925 लाख का अनुमोदन समिति द्वारा सर्वसम्मति से प्रदान किया गया।

जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले। योजना का लाभ देने वाले लाभार्थियों की पात्रता का सत्यापन अवश्य कर लिया जाए। भूमि कटान होने वाले स्थान पर वृक्षारोपण एवं घास लगाई जाए। किसानों की समस्या का प्राथमिकता पर समाधान निस्तारण किया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।