Viral News: मजबूरी ने शख्स को बना दिया चोर, अन्यथा संस्कारों में कोई भी कमी नहीं, देखिये चोर का मजेदार वीडियो
अक्सर आपने चोरों के द्वारा चोरी की घटनाओं के तमाम मामले सुने होंगे। जहां चोर लोगों के घरों को निशाना बना लेते हैं तो दुकानों में भी चोरी की घटना को अंजाम तक दें डालते हैं यहां तक की चोर भगवान के घर में भी चोरी की घ...

सोशल मीडिया पर एक चोर का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक चोर चोरी करने के दौरान ऐसी हरकत करता है जिसे देखने के बाद हर कोई उसके संस्कारों की तारीफ करने लगता है।
- चोरी के दौरान चोर ने किया कुछ ऐसा संस्कारों की होने लगी तारीफ
अक्सर आपने चोरों के द्वारा चोरी की घटनाओं के तमाम मामले सुने होंगे। जहां चोर लोगों के घरों को निशाना बना लेते हैं तो दुकानों में भी चोरी की घटना को अंजाम तक दें डालते हैं यहां तक की चोर भगवान के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम देते हैं, चोरों को भगवान का किसी भी तरीके का खौफ नहीं रहता है। लेकिन एक चोर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक चोर चोरी करने के लिए एक दुकान में घुसता है।
जैसे ही वह दुकान की शटर उठाकर अंदर घुसता है, वैसे ही चोर के सामने दुकान के अंदर लगी भगवान की एक तस्वीर गिर जाती है। जिसे देखकर चोर भगवान की तस्वीर को उठा लेता है और उनके सामने अपना सिर झुकाते हुए उनसे माफी मांगता है और फिर उन्हें उसी जगह पर टांग देता है, जहां वे पहले लटके हुए थे। इसके बाद वह चोर अपने चोरी की घटना को अंजाम देता है। चोरी से जुड़ा वीडियो कहां का है क्या चोर को पुलिस ने पकड़ा इसके बारे में अभी तक नहीं पता चल सका, लेकिन चोर के संस्कारों की जमकर तारीफ हो रही।
- वायरल वीडियो पर लोगों ने किये मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @Lusifer__Girl नाम से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया 'मजबूरी ने चोर बना दिया अन्यथा संस्कारों की कोई कमी नहीं है'।
प्रभु इसको चोरी करने की शक्ति प्रदान करें। ???? pic.twitter.com/fxqZ9toftS — Ankita ♥️ (@Lusifer__Girl) March 20, 2025
वही वायरल हो रहे वीडियो को अभी तक 6 लाख 53 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि 6805 लोगों ने इस वीडियो पर लाइक किए हैं तो कई यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए दिखाई दिए। एक यूजर ने वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा प्रभु इसको चोरी करने की शक्ति प्रदान करें। दूसरे ने लिखा चोर भी घर से पूजा करके ही चोरी करने निकलते हैं क्योंकि उनका यही कर्म है। तीसरे ने लिखा चोर में श्रद्धा है सर झुका लिया भगवान के सामने। चौथे ने लिखा चोर भी भगवान के भरोसे ही चलते हैं।
What's Your Reaction?






