Ballia News: आप पार्टी के नेता  मुन्ना राय का छलका दर्द- कहा कुछ लोग मेरी छवि को धूमिल करना चाहते हैं पर जनता सब जानती है। 

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रत्याशी 361 विधानसभा बलिया अजय राय उर्फ मुन्ना राय ने कहा कि  कुछ लोग....

Sep 9, 2024 - 11:49
Sep 9, 2024 - 16:06
 0  30
Ballia News: आप पार्टी के नेता  मुन्ना राय का छलका दर्द- कहा कुछ लोग मेरी छवि को धूमिल करना चाहते हैं पर जनता सब जानती है। 
विक्रम राम अंबेडकर आप नेता

बलिया। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रत्याशी 361 विधानसभा बलिया अजय राय उर्फ मुन्ना राय ने कहा कि  कुछ लोग मेरी छवि को धूमिल करने और अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए तरह-तरह के बयान दे रहे हैं, उन्हें बचपना छोडकर यह सोचना चाहिए कि पार्टी ने कुछ सोचकर ही मुझे 361 विधानसभा का प्रत्याशी बानाया था।

कि मुन्ना राय जनता के बीच रहकर  जनता कि सेवा मे लगा रहता, तभी तो पार्टी  मुझे टिकट देने का निर्णय लिया । मैं तो पार्टी का झंडा और टोपी लेकर चलने वाला एक सिपाही हूं , जनता सब समझती है कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता मेरे नाम का सहारा लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्हें अपने बारे में सोचना चाहिए वह अभी बच्चे हैं। अगर किसी का किसी से कोई  विवाद है तो वह स्वयं निपटे  मेरे नाम का सहारा लेना छोड़ दे। मेहनत करें और अपने कर्मों के सहारे बड़े।

इसे भी पढ़ें:- Hardoi: शरद ऋतु में बोया गए गन्ने की वृद्धि 20 से 30 प्रतिशत अधिक - गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता

बतादें कि पिछले दिनों आप पार्टी के एक युवा नेता ने अजय कुमार राय व मुन्ना राय पर कुछ राजनीतिक टिप्पणियां की थी। तो वहीं आप नेता विक्रमा राम अंबेडकर मुन्ना  राय के जोरदार समर्थन करते हुए कहा कि अजय राय अपने तन मन धन से जनता के बीच रहकर पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह जनता की सेवा करते रहते हैं ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।