जौनपुर न्यूज़: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता करते प्रिंसिपल का वीडियो हुआ वायरल, देखें विडियो।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में स्कूल खुलते ही एक स्कूल का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। यहां के एक प्राइवेट स्कूल में महिला प्रिंसिपल और प्रबंधक विद्यालय के ऑफिस में ही रंगरलियां मना रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला प्रिंसिपल के साथ किसी प्रकार की जोर जबरदस्ती भी नहीं हो रही है। ऐसे में लगता है कि दोनों में प्रेम प्रपंच पहले से चल रहा है।
सवाल यही है कि वीडियो कैसे रिकॉर्ड हो गया और किसने वायरल कर दिया। प्रबंधक ने वीडियो को पुराना बताया है। उसने वीडियो को एडिट करके वायरल करने का आरोप भी लगाया है। कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए साजिश रची गई है। प्रबंधक क्षेत्र के एक प्रतिष्ठिक इंटर कॉलेज में कम्प्यूटर का टीचर भी है।
मामला सरपतहा थाना क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल का है। बताया जाता है कि इलाके के एक गांव का 49 वर्षीय प्रबंधक ने अपने गांव में एक कान्वेंट स्कूल खोल रखा है। स्कूल में बच्चो की भी काफी संख्या है। रविवार को अचानक प्रबंधक और उसके कान्वेंट स्कूल की महिला प्रिंसिपल का वीडियो तेजी से वायरल हुआ।
प्रधानाचार्य पर चढ़ा इश्क का बुखार, महिला टीचर के साथ स्कूल में ही मनाने लगे रंगरलियां
प्रिंसिपल और महिला टीचर के बीच अफेयर का मामला
स्कूल में ही प्रिंसिपल व महिला टीचर का रंगरलियां मनाने का वीडियो वायरल #जौनपुर के सरपतहा थाना क्षेत्र के एक कान्वेंट स्कूल का है वायरल वीडियो pic.twitter.com/66Hodb4tx3 — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) July 10, 2024
इस वीडियो में दिख रहा है कि प्रबंधक महिला प्रिंसिपल के साथ स्कूल के ही ऑफिस में मौजूद है। दीवारों पर देश के महापुरुषों की तस्वीरें लगी हैं। वहां रखी आलमारी और मेज-कुर्सी बता रही हैं कि कमरा स्कूल का ही ऑफिस है। मेज पर रखे मोबाइल या स्पाई कैमरे से दोनों के प्रेमालाप को रिकॉर्ड किया गया है।
वीडियो किसने रिकार्ड किया यह पता नहीं चल पाया है। चर्चा है कि प्रबंधक ने ही इसे रिकॉर्ड किया है। ऑफिस भी प्रबंधक का ही है। अगर प्रबंधक ने रिकॉर्ड किया है तो क्यों? वीडियो फरवरी का भी बताया जा रहा है। रविवार को अचानक सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने लगा। स्कूल के प्रबंधक से वीडियो के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि वीडियो पुराना है। विरोधी लोग एडिट करके बनाए हैं। मुझे बदनाम करने लिए यह साजिश की गई है।
What's Your Reaction?






