मुलताई नगरपालिका का गजब कारनामा- निजी जमीन पर बना डाली सड़क,भूमि स्वामी भटक रहा दो माह से ,रोड को डायवर्ट करवाने के लिए,जनसुनवाई में बताई अपनी समस्या।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई से नगरपालिका का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है यहाँ नगर में नेहरू वार्ड स्थित हरदौली रोड पर निजी स्वामित्व की जमीन पर नगर पालिका द्वारा रोड बना देने का मामला मंगलवार आयोजित जनसुनवाई में पहुंच गया,जहां फरियादी मोहम्मद जुनैद ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनीता पटेल को बताया कि उनकी निजी स्वामित्व की जमीन पर नगर पालिका ने सड़क बना दी है, जिस पर कई वर्षों से आवागमन हो रहा है।
जबकि नगर पालिका के स्वामित्व की जगह खाली पड़ी है,पिछले दिनों राजस्व और नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया गया था।
मौके पर मौजूद तहसीलदार द्वारा उचित कार्यवाही के लिए नगर पालिका को आदेशित किया गया था। साथ ही अधिकारियों द्वारा नगर पालिका की रोड को डाइवर्ट करने की बात कही गई थी।
इसे भी पढ़ें:- क्षत्रिय यदुवंश : अखण्ड आर्याव्रत का प्रतीक।
दो महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से फरियादी द्वारा जनसुनवाई में कलेक्टर के नाम आवेदन देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।
शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
What's Your Reaction?