हरदोई न्यूज़: नया बरामदगी कानून : भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने लगाया सवालिया निशान।
हरदोई। गोपामऊ असेम्बली सीट से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश बिंदास बोल के लिए जाने जाते हैं, किसान आंदोलन के दौर में उन्होंने फेसबुक डीपी बदलते हुए मुरैठा बांधे की पिक शेयर करते हुए क्वोट लिखा था, मैं भी किसान का बेटा। ग्राम पंचायतों की व्यवस्थाओं को लेकर भी वह मुखर रहते हैं। अब श्याम प्रकाश नए बरामदगी कानून के तहत वीडियो बनाए जाने की अनिवार्यता पर सवाल खड़ा किए हैं।
इसे भी पढ़ें:- जहीर इकबाल ने शादी के बाद एकबार फिर सोनाक्षी के साथ शेयर किया रॉमटिक पोस्ट, जानिए कैसा रहा फैंस का रिएक्शन।
तमंचा बरामदगी के शुरुआती हास्यास्पद वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पत्रकार प्रशान्त पाठक ने अपनी एफबी वॉल पर पोस्ट किया। उस पर विधायक की प्रतिक्रिया है, क्या कानून बनाया गया है नाटक करने के लिए ? क्या मिशन लंगड़ा की भी अब वीडियो बनेगी ? विधायक का क्वोट खासी चर्चा में हैं।
What's Your Reaction?