Viral News: शख्स ने किया प्रैंक, डर गया पूरा बंदर समाज, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग रोजाना तरह-तरह की वीडियो बनाते हैं। कुछ लोग तो डांसिंग से जुड़े वीडियो बनाते हैं तो कुछ लोग अपने हुनर को जनता को दिखाने का...

Feb 11, 2025 - 21:42
 0  60
Viral News: शख्स ने किया प्रैंक, डर गया पूरा बंदर समाज, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स बंदर को भगाने के लिए ऐसा प्रैंक करता है जिसे देखने के बाद बंदर बिजली के तारों पर बैठ जाते हैं।

  • शख्स के प्रैंक से मच गई बंदरो में भगदड़

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग रोजाना तरह-तरह की वीडियो बनाते हैं। कुछ लोग तो डांसिंग से जुड़े वीडियो बनाते हैं तो कुछ लोग अपने हुनर को जनता को दिखाने का काम करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कोई ना कोई ऐसा काम करते हैं जिससे वह सुर्खियों में आए और फेमस हो जाए। ऐसा ही सुर्खियों में फेमस होने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

जरूर पढ़ें: Hardoi News: 'हरदोई यात्रा- 2 (Hardoi Yatra- 2)' स्मारिका का विमोचन, जिला पंचायत अध्यक्ष, DM, SP ने स्मारिका के महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की, 'परिवर्तनम्' के आगाज को सराहा

जिसमें देखा गया है कि एक जगह पर बहुत सारे बंदर बैठे हुए हैं। तभी एक शख्स वहां पर पहले से रखे एक कपड़े को हटाता है और उसे हटाते ही सभी बंदर डर जाते हैं और वहां से जितना दूर हो सकता था, वहां पहुंच जाते हैं। दरअसल शख्स ने एक नकली बाघ को रखा था और उसे कपड़े से ढक दिया था। कपड़े को हटाते ही सभी बंदरों की नजर उस नकली बाघ पर पड़ती है और उसे असली समझकर सभी बंदर डर जाते हैं। कुछ बंदर तो इधर-उधर डर के मारे भाग जाते हैं। तो कुछ बंदर बिजली की पोल पर चढ़ जाते हैं और तार पर बैठ जाते हैं। ये वीडियो देखने के बाद लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पाए।

  • वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @Siimplymee1234 के नाम से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। वीडियो के कैप्शन में मजेदार बात लिखी गई है लिखा गया है 'पूरा बंदर समाज डरा हुआ है।' वीडियो को अभी तक 75000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं तो वही 1200 की करीब लोगों ने इस पर लाइक किए हैं। तो वहीं का यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए दिखाई दिए हैं।

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा इंसान ने कुत्तों का बदला ले लिया। दूसरे यूजर ने लिखा ये डरने वाली ही बात है। तीसरे यूजर ने लिखा सारे डर गए एक साथ। चौथे यूजर ने लिखा प्रैंक हो गया सभी के साथ। पांचवे यूजर ने लिखा गलत हुआ बंदर के साथ। एक अन्य यूजर ने लिखा ऐसा करना गलत बात।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow