Viral News: दावत में डोसे के लिए लोगों ने हद की पार, एक डोसे के लिए गर्म तवे पर कूद पड़े लोग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि डोसे वाले स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। लोग डोसा लूटने को तैयार बैठे हैं। इधर, डोसा बनाने वाला शख्स डोसे को तवे पर डालता है, उसमें वह...

Feb 11, 2025 - 21:57
Feb 11, 2025 - 21:57
 0  63
Viral News: दावत में डोसे के लिए लोगों ने हद की पार, एक डोसे के लिए गर्म तवे पर कूद पड़े लोग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक शादी समारोह से जुड़ा हुआ है जहां एक डोसा तैयार किया जाता है। डोसे के तैयार होते ही लोग गर्म तवे पर इस कदर टूट पड़ते हैं जैसे मानो की रुपए की बारिश हो रही हो।

  • शादी में लोगों ने हदे की पार

अगर किसी के यहां शादी होती है तो उसके लिए लोगों को शादी में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजे जाते हैं। कुछ लोग तो लोगों को जमीन पर पुरानी रीति रिवाज के हिसाब से खाना खिलाते हैं तो कुछ लोग बफर सिस्टम करते हैं। जिससे लोग आराम से खाना खा सके लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आप भी कहेंगे शादी में खाने का वह सत्यानाश।

Also Read: Hardoi News: 'हरदोई यात्रा- 2 (Hardoi Yatra- 2)' स्मारिका का विमोचन, जिला पंचायत अध्यक्ष, DM, SP ने स्मारिका के महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की, 'परिवर्तनम्' के आगाज को सराहा

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि डोसे वाले स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। लोग डोसा लूटने को तैयार बैठे हैं। इधर, डोसा बनाने वाला शख्स डोसे को तवे पर डालता है, उसमें वह अभी आलू-प्याज और मसाले डाल ही रहा होता है कि तब तक लोग तवे पर से ही उस डोसे पर टूट पड़ते हैं और पल भर में डोसे को तवे पर से ही साफ कर देते हैं। इसका मतलब यह है कि डोसा पूरी तरीके से तैयार भी नहीं हो पाया था और लोग उस पर टूट पड़े।

  • वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @altu.faltu के नाम से इंस्टाग्राम की आईडी पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं तो वहीं 2300 से ज्यादा लोगों ने वीडियो पर लाइक भी किए हैं जबकि का यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए भी दिखाई दिए हैं।

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा ये शादी है या भूखमरी। दूसरे ने लिखा जब हॉस्टल में रहने वाले लड़के शादी में दावत के लिए पहुंच जाएं। तीसरे ने लिखा गांव वालो की ऐसी हरकतें देख कर बाप अपनी बेटी का रिश्ता तोड़ देगा भाई। चौथे ने लिखा ये तो पाकिस्तान जैसा लग रहा है। पांचवें ने लिखा हमारे यहां ऐसे ही होता है। कुछ लोगों ने कहा शादी में ऐसे लोगों को मत बुलाना।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow