Maha Kumbh 2025: माघ पूर्णिमा में श्रद्धालुओं की हिफाजत के लिए जल-थल-नभ में 133 एंबुलेंस तैनात

महाकुम्भ (Maha Kumbh) क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था की गई है। छोटे ऑपरेशनों से लेकर बड़ी सर्जरी तक की सुविधा मौजूद रहेगी। महाकुम्भ (Mah...

Feb 11, 2025 - 22:06
 0  22
Maha Kumbh 2025: माघ पूर्णिमा में श्रद्धालुओं की हिफाजत के लिए जल-थल-नभ में 133 एंबुलेंस तैनात

सार-

  • सीएम योगी (Yogi) के निर्देश पर महाकुम्भ (Maha Kumbh)नगर के 43 हॉस्पिटल हाई अलर्ट 
  • 125 एंबुलेंस के अलावा सात रिवर एंबुलेंस और एक एयर एंबुलेंस विशेष रूप से लगाई गई 
  • मेले के हर सेक्टर में माइनर ऑपरेशन से लेकर मेजर सर्जरी तक के हाईटेक इंतजाम 
  • महाकुम्भ (Maha Kumbh)नगर में 2000 और SRN में 700 मेडिकल (Medical) फोर्स हाई अलर्ट मोड में 
  • SRN में 200 यूनिट का ब्लड बैंक तैयार, 250 बेड रिजर्व किए गए 
  • महाकुम्भ (Maha Kumbh)नगर के 500 बेड की क्षमता वाले सभी अस्पताल मुस्तैद 
  • आयुष के 150 मेडिकल (Medical) फोर्स में 30 एक्सपर्ट डॉक्टरों की भी तैनाती 
  • एम्स दिल्ली और बीएचयू के विशेषज्ञ भी अलर्ट 
  • CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश, महाकुम्भ (Maha Kumbh)नगर के साथ शहर व मंडल के सभी डॉक्टर सजग रहेंगे 
  • स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल और तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में भी मेडिकल (Medical) टीम 24 घंटे रहेगी तैयार 

By INA News Maha Kumbh Nagar.

महाकुम्भ (Maha Kumbh) में  माघ पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर योगी (Yogi) सरकार ने व्यापक तैयारी की है। CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुम्भ (Maha Kumbh) क्षेत्र के साथ ही शहर और मंडल के सभी अस्पताल हाई अलर्ट मोड में रहेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल, थल और नभ से निगरानी की जा रही है। जिसके तहत 133 एंबुलेंस को तैनात किया गया है, जो किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत पहुंचाने का काम करेंगी। इसमें 125 एंबुलेंस के अलावा सात रिवर एंबुलेंस और एक एयर एंबुलेंस विशेष रूप से तैनात की गई हैं।

  • महाकुम्भ (Maha Kumbh) के हर सेक्टर में हाईटेक मेडिकल (Medical) सेवाएं 

महाकुम्भ (Maha Kumbh) क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था की गई है। छोटे ऑपरेशनों से लेकर बड़ी सर्जरी तक की सुविधा मौजूद रहेगी। महाकुम्भ (Maha Kumbh) मेला के नोडल चिकित्सा स्थापना डॉक्टर गौरव दुबे ने बताया कि योगी (Yogi) सरकार की आपातकालीन सेवाएं विशेष रूप से एंबुलेंस सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इस दौरान 2000 से अधिक मेडिकल (Medical) स्टाफ महाकुम्भ (Maha Kumbh) क्षेत्र में तैनात रहेगा, जबकि स्वरूप रानी नेहरू (SRN) अस्पताल में 700 से अधिक मेडिकल (Medical) फोर्स हाई अलर्ट रहेगी।

  • SRN में 250 बेड रिजर्व, ब्लड बैंक पूरी तरह तैयार 

CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ के विशेष निर्देश पर SRN अस्पताल में 250 बेड रिजर्व किए गए हैं। वहीं, आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यहां पर 200 यूनिट ब्लड भी सुरक्षित रखा गया है। वहीं, महाकुम्भ (Maha Kumbh)नगर के 500 बेड क्षमता वाले सभी 43 अस्पतालों को भी पूरी तरह से मुस्तैद रखा गया है।

  • अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल 

स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में 40 बेड का ट्रॉमा सेंटर, 50 बेड का सर्जिकल आईसीयू, 50 बेड का मेडिसिन वार्ड, 50 बेड का पीएमएसएसवाई वार्ड और 40 बेड की बर्न यूनिट को रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा, 10 बेड का कार्डियोलॉजी वार्ड और 10 बेड का आईसीयू भी पूरी तरह तैयार है।

Also Read: Viral News: दावत में डोसे के लिए लोगों ने हद की पार, एक डोसे के लिए गर्म तवे पर कूद पड़े लोग

यहां संपूर्ण व्यवस्था की निगरानी प्रधानाचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा के नेतृत्व में की जा रही है, जबकि उप-प्रधानाचार्य डॉ. मोहित जैन और प्रमुख अधीक्षक डॉ. अजय सक्सेना विशेष रूप से श्रद्धालुओं की जरूरतों के मद्देनजर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

  •  चिकित्सकीय निगरानी और साफ-सफाई पर विशेष जोर 

अस्पतालों में चिकित्सकीय सेवाओं की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 30 वरिष्ठ डॉक्टरों को विशेष ड्यूटी पर लगाया गया है, जबकि 180 रेजिडेंट डॉक्टर और 500 से अधिक नर्सिंग व पैरामेडिकल (Medical) स्टाफ लगातार सेवा देंगे।

Also Read: Mahakumbh: बिहार से महाकुंभ (Maha Kumbh) जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भक्तों की भीड़, तोड़ दिए एसी कोच के शीशे

अस्पताल प्रशासन ने हाउसकीपिंग एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सफाई व्यवस्था में कोई लापरवाही न होने पाए।

  •  स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता 

स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल की प्रधानाचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा ने बताया कि माघ पूर्णिमा स्नान के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि किसी भी स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में तुरंत अस्पताल से संपर्क करें। यहां निःशुल्क और उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा उपलब्ध रहेगी।

  •  विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती, 24 घंटे चिकित्सा सेवा उपलब्ध 

आयुष विभाग की 150 मेडिकल (Medical) फोर्स के साथ 30 विशेषज्ञ डॉक्टर भी श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तैनात किए गए हैं। इनमें एम्स दिल्ली और बीएचयू के चिकित्सा विशेषज्ञ भी सतर्क रहेंगे। डॉ. गिरीश चंद्र पांडेय ने बताया कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. मनोज सिंह के नेतृत्व में टीम 24 घंटे श्रद्धालुओं की हिफाजत के लिए अलर्ट मोड में है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow