Mahakumbh: बिहार से महाकुंभ (Maha Kumbh) जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भक्तों की भीड़, तोड़ दिए एसी कोच के शीशे
प्रयागराज में महाकुंभ (Maha Kumbh) चल रहा है और इसमें शामिल होने के लिए दुनिया भर से लोग आ रहे हैं। वहीं भारत से भी रोजाना लाखों की संख्या में लोग महाकुंभ (Maha Kumbh) पहुंचकर...
बिहार से महाकुंभ (Maha Kumbh) के लिए जाने वाले लोग अचानक से रेलवे स्टेशन के लिए पहुंच गए। जिसके बाद रेलवे स्टेशन चारों तरफ से खचाखच भरा हुआ दिखाई दिया।
- महाकुंभ (Maha Kumbh) के लिए जाने बाले यात्रियों को हुई परेशानी
प्रयागराज में महाकुंभ (Maha Kumbh) चल रहा है और इसमें शामिल होने के लिए दुनिया भर से लोग आ रहे हैं। वहीं भारत से भी रोजाना लाखों की संख्या में लोग महाकुंभ (Maha Kumbh) पहुंचकर संगम में डुबकी लगाने का काम कर रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ा हाल रेलवे स्टेशन का देखने को मिल रहा है। बिहार से कई लोग महाकुंभ (Maha Kumbh) जाने के लिए ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं लेकिन ऐसे में श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा।
बिहार की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में लोग पहुंच गए। आलम यह हो गया की एसी कोच जनरल डब्बा बन गया। जिन यात्रियों ने एसी कोच में सफर करने के लिए महंगा टिकट खरीदा था उनका पैसा बर्बाद चला गया।
- भीड़ ने एसी कोच के तोड़ दिए शीशे
बताया गया की रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को जब जनरल बोगियों में जगह नहीं मिली तो उन्होंने एसी बोगी के शीशे तो डाले। जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में कुंभ स्नान को लेकर यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिली। बताया गया है कि जब यात्री मधुबनी में पहुंचे और ट्रेन जब रेलवे स्टेशन पर आकर खड़ी हुई तो जनरल बोगियों में पैर रखने तक की जगह दिखाई नहीं दी। इस बात से यात्री नाराज हो गए और उन्होंने एसी बोगियों के सारे शीशे तो डाले और उसके अंदर घुस गए। इस दौरान का यात्रियों को चोटे भी आई और कई यात्री काफी परेशान होते हुए दिखाई दिए और उन्होंने रेलवे प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।
What's Your Reaction?