Political News: पूर्व सांसद ने किया दावा, पंजाब में कभी भी गिर सकती है आप की सरकार
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हुई करारी हार के पार्टी की सरकार पंजाब में रह गई है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी को लेक...

दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की हार के बाद भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने आम आदमी पार्टी को लेकर एक पद बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हालात इतने खराब हो गए हैं कि पंजाब में कभी भी आप की सरकार गिर सकती है।
- संकट में आम आदमी पार्टी
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हुई करारी हार के पार्टी की सरकार पंजाब में रह गई है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी तरीके की भविष्यवाणी नहीं करता हूं लेकिन आज मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि केजरीवाल की पार्टी पर संकट मंडरा रहा है।
वही आम आदमी पार्टी की पंजाब की सरकार कभी भी गिर सकती है। बृजभूषण सिंह ने एक और दावा किया है जिसमें उन्होंने कहा है अरविंद केजरीवाल अब कभी भी चुनाव नहीं जीत सकेंगे क्योंकि हमारी पार्टी के उम्मीदवार ने उनको करारी हार का सामना कराया है।
- भगवंत मान की शुरू हो गई उल्टी गिनती
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार जाने के बाद अब बीजेपी पंजाब की तरफ रुख करने लगी है। पार्टी महासचिव तरुण चुघ ने दावा किया है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान से लोग काफी परेशान है। पार्टी ने जनता से जो भी बड़ी किए थे सरकार बनने के बाद उन बातों को पूरा नहीं किया है। दिल्ली की जनता ने आपदा से छुटकारा पा लिया है। अब जनता पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार से छुटकारा चाहती है। पंजाब की सरकार खनन, शराब के मामलों में रोक लगाने में नाकाम रही है। मुझे उम्मीद है कि अगर यहां जब भी चुनाव होंगे हमारी पार्टी सरकार बनाने में कामयाब होगी।
What's Your Reaction?






