Viral News: दारू पीकर शख्स बन गया रंगबाज, सड़क पर की अजीबो-गरीब हरकत, देखें विडियो।
वायरल वीडियो (viral video) में देखा गया है कि पहले तो शख्स सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी को गिरा देता है। इसके बाद वो लड़खड़ाते हुए वहां से चल....
सोशल मीडिया पर एक शराबी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स शराब के नशे में झूमता हुआ सड़क पर निकलता है और ऐसी-ऐसी हरकत करता है जिसे देखने के बाद लोगों के होश उड़ जाते हैं।
- शराब का नशा चढ़ा तो शख्स बन गया रंगबाज
शराब एक ऐसा नशा होता है जो धीरे-धीरे लोगों की जिंदगी को बर्बाद कर देता है। शराब से शरीर तो खराब होता ही है लेकिन शराब से रिश्ते भी खराब हो जाते हैं शराब से आपकी शानो शौकत बर्बाद हो जाती है। शराब पीने के बाद इंसान को यह पता नहीं होता है कि वह क्या कर रहा है और कहां जा रहा है। कुछ लोग तो इतना नशा कर लेते हैं कि वह सारी मर्यादाओं को पार कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त को वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि पहले तो शख्स सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी को गिरा देता है। इसके बाद वो लड़खड़ाते हुए वहां से चल देता है।
वीडियो में आगे नजर आता है कि वो एक कार पर पीठ के बल चिपक जाता है। वो इतने पर ही नहीं रुकता है और फिर सामने से आ रही एक कार के बोनट पर चिपक जाता है। कुछ देर तक वो बोनट पर ही चिपका रहता है। जब कार के पास से हटता है तो चालक पर चिल्लाता है। इसके बाद वो दुकान के सामने जमीन पर बैठा हुआ नजर आता है और वहां मौजूद कुत्ते को छेड़ने लगता है। कुत्ता उससे परेशान होकर वहां से भाग जाता है।
Also Read- Viral News: फटे कपड़ों में गरीब बच्चों ने किया ऐसा डांस, लोग बोले डांस के लिए कौन गरीब कौन अमीर।
- वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @Superoverr नाम से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है 'एक पैग अंदर संजय दत्त बाहर।' इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं तो वहीं कई लोगों ने इस वीडियो पर लाइक किए हैं। तो कुछ यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए भी दिखाई दिए हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा ये क्या नशा है भाई। दूसरे यूजर ने लिखा ये सस्ती वालों का कमाल है। तीसरे यूजर ने लिखा तुफानी कर रहा है कुछ। चौथे यूजर ने लिखा बस देसी पी रखी है इसने। पांचवे यूजर ने लिखा अभी तक शक्तिमान बन गया। एक अन्य ने लिखा करो कुछ ऐसा दुनिया करे सलाम।
Ek peg andar sanjay dutt bahar ???? pic.twitter.com/ji9EkLpC8a — Ayush ???? (@Superoverr) January 30, 2025
What's Your Reaction?