Rajasthan News: बिल्ली बनी बच्ची की मौत की वजह, खोलते दूध में गिरी मासूम बच्ची।
राजस्थान में एक परिवार के लोग गुस्से में सदमे में आ गए जब मासूम बच्ची की दूध में गिरने से मौत हो गई। मामले को लेकर बताया....
राजस्थान में एक मासूम बच्ची दौड़ते हुए खोलते हुए दूध में गिर गई। परिवार के लोग तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
- बिल्ली की वजह से बच्ची की मौत
राजस्थान में एक परिवार के लोग गुस्से में सदमे में आ गए जब मासूम बच्ची की दूध में गिरने से मौत हो गई। मामले को लेकर बताया गया है की घटना डीग जिले के कामां में एक मासूम बच्ची अपने परिवार के साथ में रहा करती थी। 25 मार्च को बच्ची अपने घर पर खेल रही थी तभी अचानक अचानक से एक बिल्ली आती है जिसकी वजह से बच्ची डर के मारे भागने लगती है और नीचे चूल्हे पर गर्म हो रहे दूध में जा गिरती है। बच्ची जोर-जोर से रोने लगती है तो परिवार के लोग इकट्ठा हो जाते हैं तुरंत बच्ची को नजदीकी अस्पताल में लिया जाता है जहां इलाज के दौरान बच्ची दम तोड़ देती है।
Also Read- Delhi News: भाजपा मंत्री ने आतिशी को बोला भाई, तो भड़क उठी आम आदमी पार्टी जमकर किया हंगामा।
- बच्ची की मौत से सदमे में परिवार के लोग
मासूम बच्ची की मौत से परिवार के लोग काफी सदमे में है। मासूम बच्ची सारिका के दादा हरि नारायण ने बताया कि मेरी बहू हेमलता चूल्हे पर दूध उबाल रही थी और सारिका की मां ने देखा कि एक बिल्ली दौड़ती हुई उसके पीछे मुड़ी और उसके बाद सारिका भागने लगी फिर कुछ देर बाद वह दूध की खोलते हुए बर्तन में गिर गई।हादसे में उसके पैर और कमर का पिछला हिस्सा बुरी तरह झुलस गया था। परिवार के लोग बच्ची को नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने हालात को गंभीर देखते हुए बच्ची को जयपुर के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सारिका की मौत के बाद बच्ची के पिता उसके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके क्योंकि वह जम्मू में देश की रक्षा कर रहे हैं। बच्चों की पता नहीं है लोगों से अपील की है कि आप लोग जब भी दूध को गर्म करें तो थोड़ी सावधानी बरतें, क्योंकि जो हमारे साथ में हुआ वह किसी के साथ में ना हो।
What's Your Reaction?