Viral News: चाचा ने चलती स्कूटी पर दिखाया गजब का टैलेंट, वीडियो देख लोग रह गए दंग।
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आपको रोजाना हजारों-लाखों की संख्या में वीडियो अपलोड होते हुए मिल जाएंगे। जिसमें कुछ वीडियो ऐसे ....
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स से स्कूटी चलाते समय अपने सिर पर बीयर की बोतल रख कर गजब का टैलेंट दिख रहा है। वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग देख कर दंग रह गए।
- चलती स्कूटी पर चाचा का गजब का टैलेंट
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आपको रोजाना हजारों-लाखों की संख्या में वीडियो अपलोड होते हुए मिल जाएंगे। जिसमें कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों के द्वारा खुद बनाए जाते हैं, जिससे लोगों का मनोरंजन हो सके और अपने माइंड को फ्रेश कर सके तो कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो खुद-ब-खुद बन ही जाते हैं। ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा गया है कि एक आदमी स्कूटी चलाकर कहीं जा रहा है। लेकिन वो दूसरे लोगों की तरह नॉर्मल तरीके से स्कूटी नहीं चला रहा है बल्कि उसने अपने सिर पर बियर की बोतल को रखा हुआ है और वो बहुत सही तरीके से बैलेंस भी किया है। शख्स ने दोनों हाथों से हैंडल को संभाला हुआ है, आंखें सामने सड़क पर है और सिर पर बियर की बोतल एकदम सही से है। इस उम्र में चाचा के इस टैलेंट को देखने के बाद लोग काफी हैरान दिखाई दे रहे।
Also Read- Rajasthan News: बिल्ली बनी बच्ची की मौत की वजह, खोलते दूध में गिरी मासूम बच्ची।
- वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @desimojito नाम से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है 'मान गए सर आपको।' इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अभी तक 8111 लोगों ने देखा है जबकि 240 लोग इस वीडियो पर लाइक कर चुके हैं। तो वहीं कई यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए दिखाई दिए हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा वो तो ठीक है पर मैं ये सोच रहा हूं कि कोई इतना रिस्की कैसे हो सकता है। दूसरे यूजर ने लिखा बियर बैलेंस। तीसरे यूजर ने लिखा ये स्कूटर का एड है, सड़क का एड है या बियर का? चौथे ने लिखा चाचा को हो किया गया है।
He ate Bobby Deol ???? pic.twitter.com/ln9YHkzE5o — desi mojito ???????? (@desimojito) March 3, 2025
What's Your Reaction?