Viral News: ससुराल वाले ले घर लें आए GYM वाली बहू, अब डर के मारे सभी की निकल रही हवा।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त बहुत वायरल हो रहा है जो की एक बॉडीबिल्डर बहुत से जुड़ा हुआ है। जिसमें देखा गया है कि एक ...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक जिम वाली बहू अपनी बॉडी को अंदाज में दिखा रही है जैसे मानो वह किसी बॉडीबिल्डर कंपटीशन में भाग ले रही हो।
- ससुराल जाने के लिए तैयार खड़ी GYM बाली बहू
अक्सर देखा जाता है कि लड़के वाले जब लड़की को पसंद करने के लिए उसके घर पर पहुंचते हैं तो लड़की में कई खूबियां देखते हैं। लड़की का चलन देखते हैं। लड़की कहां तक पड़ी है यह देखते हैं। लड़की की पर्सनैलिटी कैसी है यें देखते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त बहुत वायरल हो रहा है जो की एक बॉडीबिल्डर बहुत से जुड़ा हुआ है।
जिसमें देखा गया है कि एक बॉडी-बिल्डर लड़की 16 श्रृंगार किए साड़ी पहने दुल्हन के वेश-भूषा में खड़ी है। लड़की ने अच्छी-खासी बॉडी बना रखी है। बाइसेप्स और सोल्डर्स उसके ऐसे हैं कि अच्छे-अच्छे मर्द उसके सामने धाराशायी हो जाएंगे। लड़की ने अपनी बॉडी भी पुरुषों की तुलना में काफी सुडौल बना रखी है। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि महिला की बॉडी पर दूसरी महिला तेल लगाने का काम कर रही है और बॉडीबिल्डर महिला ज्वेलरी पहने खड़ी हुई है।
Also Read- Viral News: शख्स की बीवी को देखकर बोले लोग, भाई ने कुत्तों को ओरिओ खिलाया होगा।
- बॉडीबिल्डर महिला को लेकर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @Zakhmi_shyar_ नाम से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है "आज की बहू"। वही इस वीडियो को अभी तक 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है तो 4500 से ज्यादा लोगों ने इस पर लाइक किए हैं। तो कुछ लोग ऐसे हैं जो की वीडियो पर कमेंट करने से पीछे नहीं हट रहे।
वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा मुझे शाहीद कपूर की फिल्म चुप-चुप के याद आ गई। यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- ये शीतल है क्या? फिल्म में शीतल वह बॉडी बिल्डर होता है जिससे राजपाल यादव नाम सुनते ही लड़ने को बेकरार हो जाता है। लेकिन बाद राजपाल यादव को बाद में पता चलता है कि शीतल किसी मर्द का नाम है। दूसरे ने लिखा लगता है इस शादी में दूल्हे की ही बिदाई होगी। तीसरे ने लिखा इस दुल्हन से तो ससुराल समेत पूरा गांव और शहर डरा हुआ है। तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इमोजी लगाकर वीडियो पर मजेदार लाइक भी कर रहे।
पुरा ससुराल डरा हुआ है,,,,????️???? pic.twitter.com/BRyyFz6fTK — ≛ज़ख़्मी ͥ ͣ ͫशायर♛ (@Zakhmi_shyar_) February 22, 2025
What's Your Reaction?






