हरदोई: हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर 1 हिरासत में, बाल-अपचारी को अभिरक्षा में लिया

सांडी-हरदोई।
कोतवाली थाना इलाके में सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले को लेकर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य बाल-अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
यह भी पढ़ें - हरदोई: अज्ञात महिला का शव मिला, पुलिस शिनाख्त में जुटी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को ज्ञानू त्रिवेदी पुत्र देवेंद्र त्रिवेदी निवासी मोहल्ला खालसा कस्बा व थाना सांडी हरदोई ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसी के मोहल्ले के जुनैद सिद्दीकी पुत्र शाहिद ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने के उद्देश्य से वीडियो वायरल कर दिया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त जुनैद को गिरफ्तार कर लिया जबकि जांच के दौरान प्रकाश में आये एक बाल-अपचारी को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया। मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?






