Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई पशुपालन विभाग की बैठक।
विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि गोशालाओं में सभी व्यवस्थाओं...
Hardoi News: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि गोशालाओं में सभी व्यवस्थाओं को सुचारु रखा जाये। सभी गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरों की निर्बाध सक्रियता सुनिश्चित की जाये। प्रत्येक गोशाला में कम से कम चार कैमरे अवश्य लगवाए जाएं। सहभागिता योजना के अंतर्गत भुगतान में अनावश्यक विलम्ब न किया जाये।
अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को सहभागिता योजना का लाभ दिलाया जाये। छुट्टा निराश्रित गोवंश का सर्वे करा लिया जाये। कम से कम सितम्बर माह तक के भूसे का भण्डारण सुनिश्चित कर लिया जाये। प्रत्येक गोशाला में कम से कम 25 पौधे रोपित किये जाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?