Hardoi: जीवित को मृत बताकर किया बड़ा झोल, वृद्धावस्था पेंशन का कोई कैसे समझे मोल?

Sep 20, 2024 - 21:25
 0  100
Hardoi: जीवित को मृत बताकर किया बड़ा झोल, वृद्धावस्था पेंशन का कोई कैसे समझे मोल?

Hardoi News INA.
जिले में एक बुजुर्ग की वृद्धावस्था पेंशन को लेकर चौंका देने वाला सामने आया है, जिसमें एक जीवित बुजुर्ग को मृत दिखाकर उसकी वृद्धावस्था पेंशन को बंद कर दिया गया। इससे परेशान होकर पीड़ित बुजुर्ग ने डीएम की चौखट पर जाकर स्वयं के जीवित होने का प्रमाण दिया और उनसे पेंशन दिलवाने की गुहार लगाई। जानकारी के मुताबिक, पिहानी ब्लॉक के गांव नारीखेड़ा निवासी एक बुजुर्ग के साथ कुछ ऐसी ही नाइंसाफी हुई है।

Also Read: Hardoi: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, 13 पर रिपोर्ट दर्ज

बुजुर्ग हेमराज की वृद्धावस्था पेंशन जब उनके बैंक खाते में आनी बंद हो गयी तो उन्होंने एक जनसेवा केंद्र पर जाकर चेक कराया। वहां से उन्हें जो जानकारी मिली उससे हेमराज के होश उड़ गए। जानकारी मिली कि उनके मृत हो जाने के कारण उनकी पेंशन को बंद कर दिया गया है। इससे परेशान होकर हेमराज डीएम मंगला प्रसाद सिंह के द्वार पर अपनी गुहार लेकर पहुंचे और पेंशन संबंधी सभी कागजात प्रस्तुत किए। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को मामले की गहनता से जांच के आदेश दे दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow